किशनगंज : ओदरा घाट नदी में नहाने गए दो युवक की डूबने से मौत ।एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी ।परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

सावन के अंतिम सोमवारी को ओदरा घाट नदी में नहाने गए दो युवकों के नदी में डूबने का मामला प्रकाश में आया है ।युवक की पहचान दुलाल बसाक एवं रवि बसाक के रूप में हुई है ।दोनों ही युवक शहर के तांती बस्ती के रहने वाले है ।युवक के पिता का कहना है की नदी में उनके बच्चे नहाने पहुंचे थे उसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए ।वहीं परिजनों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है ।






मालूम हो की हर साल सावन के महीने में ओदरा घाट स्थित नदी में बड़ी संख्या में लोग जल लेने पहुंचे है और यहां से जल भर कर शहर के भूतनाथ मंदिर में जलाभषेक करते है ।इस साल भी दोनों युवक नदी में जल लेने गए थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था ।घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।वहीं एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और डूबे हुए युवकों की तलाश जारी है ।नदी में पानी अधिक होने की वजह से ऐसी आशंका जताई जा रही है की युवक बह कर कहीं दूर चले गए है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज : ओदरा घाट नदी में नहाने गए दो युवक की डूबने से मौत ।एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी ।परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!