किशनगंज :टेढ़ागाछ में जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीविका दीदियों के बीच बांटा गया फलदार पौधा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत के सुहिया में जल जीवन हरियाली योजना को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है, ताकि आने वाले भविष्य में लोगो को प्राकृतिक आपदाओं का सामना ना करना पड़े। इसको लेकर जीविका दीदी के माध्यम से टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनिया पंचायत के कई वार्डों की जीविका दीदियों ने गांव सहित स्कूल मैं वृक्षारोपण कर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं जल जीवन हरियाली के तहत दर्जनों गांव के जीविका दीदियों में क्रमश सुहिया,आमबाड़ी,हाटगांव, देवरी, बभंगामा, पंखावाड़ी, बिहार मुसहरी, कोठीटोला, चैनपुर, बेतवाडी सहित पंचायत के सभी गांव से रविवार को सैकड़ों जीविका दीदियों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया।






जीविका दीदी के द्वारा समाज के लोगो में पौधा वितरण करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी क्रम में रविवार को चाहत जीविका संकुल संघ के द्वारा चिल्हनियाँ पंचायत के विभिन्न क्षेत्र में सभी जीविका दीदियों के समूहों के बीच 1115 फलदार पौधे आम ,कटहल, जामुन,आंवला, सांगवान,मोहगनी, शरीफा, सहजन के साथ-साथ शीशम महोगनी श्रेष्ठ आदि जीविका दीदी को ग्राम संगठन के माध्यम से वितरण किया गया। जीविका के बीपीएम अखिलेश कुमार ने सभी जीविका दीदी को संबोधित किया, सभी ने पौधे से पेड़ बनने तक के संरक्षण के लिए एक स्वर में प्रण लिया, ताकि आने वाले भविष्य के लिए फलदार वृक्ष में फल लगे और उनके बच्चे इसके फल खाए और इसका फायदा ले सकें।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






किशनगंज :टेढ़ागाछ में जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीविका दीदियों के बीच बांटा गया फलदार पौधा