महाराष्ट्र :बारिश से भारी तबाही, भूस्खलन से रायगढ़ जिले में 44 लोगो की मौत,80 से अधिक लापता,राहत एवं बचाव कार्य जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री ने 5 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की

एनडीआरएफ ,इंडियन कोस्ट गार्ड सहित अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में है जुटी

महाराष्ट्र /एजेंसी

महाराष्ट्र में बारिश से भारी तबाही हुई है ।राज्य के रायगढ़, रत्नागिरी, पालघर, ठाणे और नागपुर में बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।मालूम हो कि महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में भूस्खलन की 2 अलग-अलग घटनाओं में कुल 44 लोगों की मौत हुई है। वहीं जिला कलेक्टर ने न्यूज एजेंसी को बताया की 25 से ज्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हैं ।राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है ।
 रायगढ़ के तलई गांव में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ का मलबा गिर गया। इसके नीचे 35 घर दब गए। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं 70 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। 15 लोगों को बचाया गया है, जबकि 30 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। वहीं सतारा जिले में भूस्खलन की वजह से 8 लोगों की जान चली गई, जबकि मुंबई में एक इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में अभी तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। भारी बारिश के कारण राहत कार्य में यहां भारी दिक्कत आ रही है।






ताजा जानकारी के मुताबिक, इंडियन कोस्ट गार्ड ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसकी ओर से महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों में सात टीमों को राहत और बचाव के काम में लगाया है। आईसीजी के आधिकारिक बयान के अनुसार कर्नाटक में 161 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। सभी टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इसके साथ ही रत्नागिरी एयरबेस से भारतीय नौसेना और वायुसेना के विमानों के माध्यम से महाराष्ट्र में राहत अभियान चलाया जा रहा है। जबकि गोवा में दो टीमें इस काम में जुटी हुई हैं और यहां के जिलों में हेलिकॉप्टर के माध्यम से खाद्य पदार्थों के 200 पैकेट लोगों तक पहुंचाए गए हैं।






जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह तक भारतीय सेना और नौसेन की छह टीमें इन इलाकों में पहुंच जाएंगी ताकि राहत कार्य में और तेजी लाई जा सके। अधिकारियों ने बताया कि इलाके के 821 गांवों में 54 गांव बारिश से खासे प्रभावित हुए हैं, जबकि अन्य गांवों में आंशिक असर देखने को मिला है। 

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने जानकारी दी है कि ऐसी घटनाओं में घायलों का इलाज सरकार वहन करेगी।वहीं सीएम ने भूस्खलन की संभावना वाले इलाके से लोगो को निकाल कर दूसरे स्थान पर ले जाने का आदेश दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




महाराष्ट्र :बारिश से भारी तबाही, भूस्खलन से रायगढ़ जिले में 44 लोगो की मौत,80 से अधिक लापता,राहत एवं बचाव कार्य जारी