शुक्रवार ,16 जुलाई 2021,तिथि :षष्टी तत्पश्चात सप्तमी ,विक्रम सम्वत 2078,पक्ष :शुक्ल ,पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़ें
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष राशि :आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है। आज फिजूल खर्ची पर रोक लगाने की जरूरत है। आज उन लोगों से सावधान रहें जो आपको ग़लत राह पर ले जाने की सोचते हैं। अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश के लिये कोई योजना बना रहे हैं तो उसके लिये आज का दिन अच्छा है। बच्चों की सफलता से आज खुद को गौरवान्वित महसूस करेगें । किसी अच्छे कोर्स में दाखिला लेने के लिये भी आज का दिन अच्छा हैं । कार्यक्षेत्र में आ रही दिक्कतें दूर होंगी ।
वृष राशि :आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज टूट चुके संबंधों को दोबारा से जोड़ने का दिन है। आपके सपनों को आज नयी उड़ान मिलेगी। भरोसेमंद दोस्तों की सलाह आपके बहुत काम आयेगी। आपकी सोच में साकारात्मकता आपको बहुत आगे ले जायेगी। हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा। इस राशि के जो जातक नौकरी चेंज करना चाहते हैं उनके लिये आज का दिन उत्तम है। आज आप किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा भी बन सकते हैं।
मिथुन राशि :आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढ़िया है । आज का दिन आपके लिये कम मेहनत में ज्यादा फल दिलाने वाला रहेगा । ऑफिस में बहुत दिनों से रुके हुये कामों को आज आसानी से निपटा सकते हैं । टेंट हॉउस के बिजनेस से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन उम्मीद से ज्यादा लाभ दिलाने वाला रहेगा। आज आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा।
कर्क राशि :आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज ऑफिस में हर काम को बारीकी से पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं। पुराने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर मिलेगा। जो लोग मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके कामों की आज प्रशंसा होगी। आज किसी खास व्यक्ति का सहयोग आपको मिलेगा। छात्रों को कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार मिलेगा । परिवार में आज सुखद वातावरण बना रहेगा । आज आपके बिगड़े काम बनते नजर आयेंगे ।
सिंह राशि :आज आप का दिन बेहतरीन रहने वाला है। पहले से बनाई गई योजनाओं को अमली-जामा पहनाने के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको किसी सामजिक संगठन या किसी एनजीओ से जुड़ने का अवसर मिल सकता है । जिन कन्याओं के विवाह के लिये वर की तलाश की जा रही है, उनका रिश्ता किसी अच्छे परिवार में हो सकता है। धन-संबंधी दिक्कतों का आज समाधान निकलेगा। किसी शुभ समाचार के मिलने के योग बन रहा है ।
कन्या राशि :आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । ऑफिस में आज किसी बड़े काम की जिम्मेदारी आपके कंधे पर आ सकती हैं । आज सामने आयी सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेगें तो सफलता आवश्य हाथ लगेगी । किसी काम को करने में आज जल्दबाजी करने से बचें । आज आप अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें । माता-पिता के साथ किसी धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। आज दुश्मन आपसे दूरियां बनाकर रहेगें। अपनी वाणी पर आपको संयम रखने की जरुरत है ।
तुला राशि :आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा। जीवनसाथी और बच्चों से आज आपको बहुत सारा प्यार मिलेगा। सरकारी नौकरी वालों के लिये आज के दिन नौकरी में प्रमोशन का चांस बन रहा है। ऑफिस में आज किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिल सकता है। आज आपके ईमानदारी की हर जगह चर्चा होगी। कार्यक्षेत्र में भी लोगों का विश्वास आप पर बनेगा । आज जो भी काम शुरू करेंगे वो समय से पूरा हो जायेगा । अविवाहितों को आज शादी का प्रस्ताव आयेगा ।
वृश्चिक राशि :आज आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आज आप रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे। आपके रचनाओं की हर तरफ तारीफ की जायेगी। जो लोग फिल्म या डायरेक्शन की लाईन में स्ट्रगल कर रहे हैं उनके हाथ कोई बड़ा काम लग सकता है। आज आपका आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा। आज आपको कोई प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है । दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा । बहुत दिनों से रिश्तो में आ रही कड़वाहट दूर होगी । घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
धनु राशि :आज आपका दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा । आज आप जो भी योजना बनायेंगे उसको सफल होनें में थोड़ा वक्त लग सकता है। ऑफिस में आज आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपका एक गलत कदम आपको परेशानी में डाल सकता है। इस राशि वाले छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आज किसी दूसरे के मसले में अपनी बात रखने से बचना होगा। अपनी वाणी पर जितना संयम रखेंगे उतना ही अच्छा रहेगा ।
मकर राशि :आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है । किसी पुरानी बात को लेकर आज तनाव की स्थिति समाने आ सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी फैसला आपके उम्मीद के विपरीत आ सकता है। ऑफिस के काम में आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएगी । धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के आसार खुलेंगे। घरवालों के साथ घर में समय बीतेगा । मान सम्मान में वृद्धि होगी । स्वास्थ्य के लिहाज आज का दिन अच्छा है ।
कुम्भ राशि :आज आपका दिन उत्तम रहेगा । आज अपना मत बिना झिझक के सबके सामने रखें जो आपके लिए कारगर साबित होगा। इस राशि के इंजीनियर के लिये दिन आर्थिक रुप से बेहतर रहेगा । ऑफिस में आज सीनियर्स से आपको वाहवाही मिलेगी । लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है । आज पार्टनर से गिफ्ट मिलेगा । इस राशि के स्टूडेंट्स को भी शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। रिश्तों में मिठास आयेगी
मीन राशि :आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहेगा । आज आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आएगी । जिनको आप आसनी से निपटा लेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज किसी बड़ी कंपनी में जॉब मिल सकती है। महिलायें आज कोई घरेलु उद्योग शुरु करने का मन बनायेंगी। माता के स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं में आज सुधार देखने को मिलेगा । पुराने दोस्तों के साथ मेल-मिलाप की भी संभावना बन रही है। धन संचय के लिये आज योजनाऐं बनायें।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- सांसद निधि से छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर के सामने लगेगी हाईमास्ट लाइट,अँधेरे से लोगो को मिलेगा छुटकाराकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर के सामने सांसद निधि कोष से हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन ने दी। उन्होंने बताया कि इस लाइट के लगने से मंदिर परिसर और आसपास … Read more
- डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय का 10वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गयाकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज का 10वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम और गरिमामय माहौल में मनाया गया। प्राचार्य डॉ. के. सत्यनारायण, सभी वैज्ञानिक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ इस मौके पर मौजूद … Read more
- किशनगंज मर्चेंट कमेटी का हुआ गठन,व्यापारियों के हितों की रक्षा का संकल्पसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में रविवार को किशनगंज मर्चेंट कमेटी का विधिवत गठन किया गया ।बैठक में जिले के सैकड़ो व्यवसाई शामिल हुए और इस अवसर पर प्रस्तावना भी जारी की गई।आयोजित बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष … Read more
- किशनगंज:टेढ़ागाछ में पेंशन राशि बढ़ोतरी पर उत्सव जैसा माहौलटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के सभी 6 प्रकार के पेंशनधारियों की पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा के बाद रविवार को डीबीटी के माध्यम … Read more
- राजद के द्वारा कोचाधामन में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजनकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के कठामठा में राजद की ओर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में पंचायत अध्यक्षों एवं पार्टी के अन्य … Read more
- निवास प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रही देरी पर भड़के AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान..बांग्लादेशियों को बाहर करते है देशी लोगो का निवास प्रमाणपत्र जारी करे प्रशासन : अख्तरुल ईमान संवाददाता/ किशनगंज एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने निवास प्रमाणपत्र जारी होने में हो रही देरी को लेकर सरकार पर … Read more
- पत्नी को वापस लाने ससुराल पहुंचा था युवक,ससुराल वालों ने की पिटाई,अस्पताल में भर्तीसंवाददाता/किशनगंज पत्नी को वापस लाने ससुराल गये युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। ससुराल वालों ने एक कमरे में बंद कर उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना में युवक गंभीर रूप … Read more
- ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला,दहेज की मांगसंवाददाता/ किशनगंज दहेज की मांग कर ससुराल वालों के द्वारा महिला को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। डुमरियाभट्टा निवासी पीड़िता सुरभि सरकार के लिखित शिकायत पर महिला थाने में केस दर्ज … Read more
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजयुमो के द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रासंवाददाता /किशनगंज रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा किशनगंज के द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जो भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गाछपाड़ा में जाकर … Read more
- किशनगंज:जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि किया गया ट्रांसफरसंवाददाता/किशनगंज राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत किशनगंज जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।उसी क्रम में रविवार को लाभुकों के खाते में डीबीटी … Read more
- पोठिया प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहारकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, पोठिया, दामलबाड़ी, रायपुर सहित पूरे प्रखंड में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में बहनों ने पूजा … Read more
- किशनगंज:तीसरे दिन भी सांसद का मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान जारीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद का मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन ने पोठिया प्रखंड के सभी … Read more
- कपड़ा दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ,नकदी समेत कपड़े ले उड़े चोरकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान के पीछे टीन काटकर 30 हजार रुपए मूल्य के कपड़े ,नगदी 17 से 18 हजार रुपए व अन्य समानों की चोरी कर ली गई। घटना … Read more
- किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजनठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कौशल विकास सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया जिसमें सरकार के द्वारा दो … Read more
- एकल अभियान के सदस्यों ने पुलिस जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन उत्सव,थाना अध्यक्ष को बांधी राखीकिशनगंज/प्रतिनिधि एकल अभियान अंचल कटिहार संग किशनगंज ग्रामीण के आचार्य बहनों द्वारा शनिवार को थाना परिसर में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया।इस दौरान एक अभियान की बहनों के द्वारा सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित थाना … Read more
- विद्यामंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज में हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन उत्सवकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में शनिवार की शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में छात्रावास के सभी भैया उपस्थित थे। सबने मिलकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस अवसर पर … Read more
- टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही अपने भाइयों … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड में घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोशकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में … Read more