नेपाल:सुप्रीम कोर्ट ने ओली को दिया झटका , सुप्रीम कोर्ट ने शेर बहादुर देउबा को पीएम बनाने का दिया आदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश /एजेंसी

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केपी शर्मा ओली को बड़ा झटका दिया है ।सुप्रीम कोर्ट ने आज  भंग प्रतिनिधि सभा को करीब पांच महीने में दूसरी बार बहाल करते हुए प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को बड़ा झटका देते हुए नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का फैसला सुनाया है। 







बता दे कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा की सिफारिश पर राष्ट्रपति बिद्या देवी भंंडारी ने पांच महीने में दूसरी बार संसद के निचले सदन को भंग कर मध्यावधि चुनाव कराने का एलान किया था। बिद्या देवी भंंडारी के इस फैसल के विरोध में 30 से अधिक याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गईं थीं। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आज राष्ट्रपति बिद्या भंडारी का फैसला पलट दिया। कोर्ट ने संसद को दोबारा बहाल कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सोमवार को यह आदेश भी दिया कि दो दिन के अंदर नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाए।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

नेपाल:सुप्रीम कोर्ट ने ओली को दिया झटका , सुप्रीम कोर्ट ने शेर बहादुर देउबा को पीएम बनाने का दिया आदेश

error: Content is protected !!