मुंबई :अभिनेता दिलीप कुमार का निधन,प्रधानमंत्री मोदी ,राष्ट्रपति सहित अन्य ने जताया शोक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुंबई :अभिनेता दिलीप कुमार का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया।दिलीप कुमार बीते एक सप्ताह से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे जहा सुबह करीब 7.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली ।

उनका इलाज कर रहे डॉ जलील पारकर ने मीडिया को बताया कि 98 की उम्र में हर इंसान को कुछ न कुछ तकलीफें होती हैं। उनका इलाज हमने सही तरीके से किया है।उन्होने कहा कि उम्र का तकाजा था जिसकी वजह से आज सुबह 7: 30 बजे उनका देहांत हो गया। उनको सांस की तकलीफें थीं। हमने बहुत कोशिश की, हम चाहते थे कि उनके 100 साल पूरे हों ।






बता दे की उनका असली नाम युसुफ खान था और फिल्मी दुनिया में आने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रखा था । उनका जन्म 1922 में पेशावर में हुआ था और दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 

दिलीप कुमार ने मुगले आजम ,देवदास, कर्मा,सौदागर,सहित सैकड़ों सफल फिल्में की थी ।उनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।

उनके निधन के बाद अमिताभ बच्चन ,धर्मेन्द्र सहित अन्य अभिनेताओं ने शोक जताया है ।वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित अन्य नेताओं ने भी शोक जताया है ।






प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ”उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना व्यक्त की हैं।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि उन्हें पूरे उपमहाद्वीप में पसंद किया गया। उनका निधन एक युग का अंत है।

उन्होंने लिखा, ” दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा ज़िदा रहेंगे। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”

निधन के बाद उनके शव को उनके आवास पर ले जाया गया है और शाम को 5 बजे उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

मुंबई :अभिनेता दिलीप कुमार का निधन,प्रधानमंत्री मोदी ,राष्ट्रपति सहित अन्य ने जताया शोक

error: Content is protected !!