दिल्ली :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने कृषि उपज की सरकारी खरीद, सीजन 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को स्वीकृति दे दी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि अन्नदाताओं के हित में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।उन्होने कहा कई फसलों के एमएसपी में वृद्धि से किसान भाई-बहनों की आय बढ़ने के साथ उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
सीएसईसी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सरकार ने किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकारी खरीद, सीजन 2021-22 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है। बीते साल की तुलना में सबसे ज्यादा तिल यानी सेसामम (452 रुपये प्रति क्विंटल) और उसके बाद तुअर व उड़द (300 रुपये प्रति क्विंटल) के एमएसपी में बढ़ोतरी की सिफारिश की गई। मूंगफली और नाइजरसीड के मामले में, बीते साल की तुलना में क्रमशः 275 रुपये और 235 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
सीसीईए द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि मूल्यों में इस अंतर का उद्देश्य फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देना है।देश में दलहन और तिलहन की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अरहर दाल के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. अरहर दाल का एमएसपी अब 6300 रुपये प्रति क्विंटल है. उड़द दाल का एमएसपी भी बढ़ कर अब 6300 रुपये प्रति क्विटल हो गया है . मूंग दाल का एमएसपी बढ़ा कर 7275 रुपये प्रति क्विंट किया गया है. पिछले साल यह 7196 रुपये प्रति क्विंटल था. तिलहन में तिल के एमएसपी में सबसे ज्यादा 452 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब तिल का एमएसपी 7,307 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. मूंगफली का एमएसपी 275 रुपये बढ़ा है और 5550 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है. सूरजमूखी का एमएसपी 130 रुपये बढ़ा कर 6015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.वहीं तिलहनों के लिए भारत सरकार ने खरीफ सीजन 2021 में किसानों को मिनी किट्स के रूप में बीजों की ऊंची उपज वाली किस्मों के मुफ्त वितरण की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी है। विशेष खरीफ कार्यक्रम से तिलहन के अंतर्गत अतिरिक्त 6.37 लाख हेक्टेयर क्षेत्र आ जाएगा और इससे 120.26 लाख क्विंटल तिलहन और 24.36 लाख क्विंटल खाद्य तेल पैदा होने की संभावना है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज:जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजितकिशनगंज/प्रतिनिधि जिला परिषद सभागार में जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक … Read more
- विधायक सऊद आलम ने भवन निर्माण कार्य का किया शुभारंभमो मुर्तुजा/किशनगंज सोमवार को ठाकुरगंज के राजद विधायक ने बेसरबाटी पंचायत के जालमिलिक जनता हाट मदरसा परिसर में भवन निर्माण कार्य का विधिवत फिता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक … Read more
- फरार आरोपी के घर पर पुलिस के द्वारा की गई कुर्की जब्ती की कारवाईबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत न्यायालय के निर्देश पर चोरकट्टा कुढेला गावँ स्थित एक फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया है।जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए … Read more
- सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत,मामला दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि 9 मई को विशनपुर के सपतिया में सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक अब्दुल की मौत मामले की प्राथमिकी रविवार को यातायात थाने के दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी बंगाल के … Read more
- तेज रफ्तार पिकअप ने राहगीर को रौंदा,मौके पर हुई व्यक्ति की मौतकिशनगंज /प्रतिनिधि नेशनल हाइवे 27 पर एसपी कार्यालय के निकट सोमवार को पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर … Read more
- पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों संग की बैठकसंवाददाता /किशनगंज पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार सोमवार को किशनगंज पहुंचे जहा उन्होंने समाहरणालय में जिले के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।बैठक में जिला … Read more
- पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ने बूढ़ी काली मंदिर में की पूजा अर्चनाकिशनगंज/प्रतिनिधि पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार सोमवार को शहर में स्थित प्रसिद्ध लाइन बूढ़ि कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे। प्रमंडलीय आयुक्त ने मां काली की पूजा अर्चना की।इस दौरान उनके साथ किशनगंज … Read more
- किशनगंज : जी बी एम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई भगवान बुद्ध की जयंती,कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन किशनगंज /प्रतिनिधि जी0 बी 0 एम स्कूल में भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सह सचिव रेड … Read more
- पंचांग:सोमवार, मई 12, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 22:28:04 बजे तक नक्षत्र स्वाति – 06:17:41 बजे तक करण विष्टि – 09:17:47 बजे तक, बव – 22:28:04 तक पक्ष: शुक्ल योग वरियान – पूर्ण रात्रि तक … Read more
- पूर्णिया पुलिस की बड़ी कारवाई:29 हजार बोतल कफ सिरप जब्तपूर्णियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल किया हैं। मरंगा थाना क्षेत्र से 29 हजार बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है, वही खुसकीबाग टीओपी थाना क्षेत्र से 2 … Read more
- अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा श्री उत्सव का किया गया भव्य आयोजनकिशनगंज /प्रतिनिधि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा श्री उत्सव का भव्य आयोजन तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ निधि कुमारी के द्वारा किया गया।इस … Read more
- विश्व शांति हेतु टेढ़ागाछ प्रखंड के सुहिया हाट दुर्गा मंदिर में हवन कार्यक्रम आयोजितटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट दुर्गा मंदिर में रविवार को एक विशेष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत एवं … Read more
- जेसीबी की चपेट में आने से महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंपमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज रविवार को जेसीबी के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इस संदर्भ में बताते चलें कीनगर पंचायत के जलेबिया मोड़ से ठाकुरगंज बाजार जाने वाली … Read more
- दहेज के लिए ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाला,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के मैदा गांव की महिला रूपा राय ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित महिला … Read more
- स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी आग ,जलकर हुआ राखविजय कुमार साह/ किशनगंज /टेढ़ागाछ किशनगंज में एक भीषण आगलगी की वारदात घटित हुई है। जहां चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई और मुख्य सड़क पर धू धू कर … Read more
- भारत-पाक तनाव के बीच फतेहपुर बॉर्डर पर एसएसबी की चौकसी बढ़ीटेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा स्थित फतेहपुर सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सशस्त्र सीमा बल … Read more
- तलाकशुदा महिला का नदी किनारे मिट्टी के निचे दबा मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस।।बहादुरगंज/किशनगंज/प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के निसंद्रा पंचायत के टंगटंगी वार्ड 02 में नदी के किनारे महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। महिला की लाश टंगटंगी मारिया … Read more
- शराब के साथ दो युवकों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। जिसमें शराब के साथ दो युवकों को … Read more
- किशनगंज:जिले के चलाया गया वाहन जांच अभियान,वसूला गया जुर्मानाकिशनगंज/ संवाददाता पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार जिले के … Read more
- पाकिस्तान ने सीज फायर का किया फिर उल्लंघन ,सेना को सख्त कदम उठाने का निर्देश पाकिस्तान के द्वारा एक बार फिर से शनिवार की देर शाम सीज फायर का उल्लंघन किया गया ।मालूम हो कि बीते 5 दिनों से ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रही … Read more
- मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में पूर्णियां में हाईलेबल मीटिंग कीपटना/प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की कड़ी निगरानी हेतु पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सुरक्षा संबंधी उच्चस्तरीय … Read more
- टेढ़ागाछ के महादलित टोलों में विशेष शिविर, 22 कल्याणकारी योजनाओं का मिला लाभटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत छह पंचायतों के महादलित टोलों में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। … Read more
- पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा नेपाल सेना के साथ चलाया गया संयुक्त रूप से ग़स्ती अभियानमो मूर्तिजा/ठाकुरगंज/किशनगंज शनिवार को पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश अनुसार इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिलर संख्या 13 पर पाठामारी थाना अध्यक्ष आनंद कुमार एवं एसएसबी पाठामारी बीओपी के कमांडेंट चतुर … Read more
- कांग्रेस पार्टी द्वारा सैनिकों के उत्साहवर्धन हेतु निकाला गया तिरंगा यात्रापाकिस्तान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन संवाददाता/किशनगंज भारत पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बाद किशनगंज जिले में जहां सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है वहीं राजनैतिक और सामाजिक … Read more
- कविता:खटकती हैं ये स्वाभिमानी लड़कियां:निधि चौधरीखटकती हैं ये स्वाभिमानी लड़कियाँ“”””””””””””””””””””””””””””””””””’किसी ने अड़ियल कह दिया,किसी ने बिगड़ैल कह दिया,और कोई घमंडी भी कह जाता है,क्योंकि हर किसी को नहीं भाती…ये तल्ख़ मिज़ाज सी लड़कियाँ,जी हाँ खटकती … Read more
- खाली झूठ बोल रहा है पाकिस्तान,भारत के सभी एयरबेस सुरक्षित, वायु सेना ने पाकिस्तान का चार एयरबेस को किया नष्ट पाकिस्तान की हर हिमाकत का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है ।शनिवार को विदेश सचिव ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पाकिस्तान झूठे आरोप लगा रहा है हमारे एयरफोर्स … Read more
- सीमा सुरक्षा बल ने 9 बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तारभारतीय सीमा से बांग्लादेश जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी राजस्थान में एक साल से रह रहे थे गिरफ्तार बांग्लादेशी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज से सटे भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने … Read more