पूर्णिया पुलिस की बड़ी कारवाई:29 हजार बोतल कफ सिरप जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल किया हैं। मरंगा थाना क्षेत्र से 29 हजार बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है, वही खुसकीबाग टीओपी थाना क्षेत्र से 2 युवक को देशी पिस्टल और 52 पीस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।


घटना की जानकारी देते पूर्णियां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि झारखंड से पूर्णियां एक ट्रक के माध्यम से चूड़ा के बोरा के अंदर 29 हजार कोडीन युक्त नशे की बोतल छुपाकर लायी जा रही थी, जिसे गुप्त सूचना पर पकड़ा गया है।

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर से तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।वहीं दूसरी तरफ वाहन जाँच के क्रम में खुसकीबाग में एक ब्यक्ति देशी पिस्टल और 2 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया, वही उसकी निशानदेही पर अब्दुल्ला नगर से उसके एक अन्य साथी को 50 पीस गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी में अरविंद कुमार रॉय औऱ विकास कुमार दोनों आनंद नगर खुसकीबाग निवासी शामिल हैं।

Leave a comment

पूर्णिया पुलिस की बड़ी कारवाई:29 हजार बोतल कफ सिरप जब्त

error: Content is protected !!