किशनगंज:जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिला परिषद सभागार में जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीएम विशाल राज, जिप अध्यक्ष रुकैया बेगम, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, डीडीसी स्पर्श गुप्ता मौजूद थे.

सोमवार को आयोजित बैठक में जिला में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही सभी विभागों में चल रही योजना की विस्तृत जानकारी पीपीटी के द्वारा की गयी. बैठक में बीस सूत्री के सभी सदस्यगण मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में पंद्रह हजार की राशि अब तक चार हजार से अधिक छात्राओं को आवंटित की गयी इसकी समीक्षा की गयी.

वहीं नगर संवाद, महिला संवाद, डॉ भीमराव संग्राम सेवा अभियान, आपका शहर आपका विकास जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं सहित अन्य योजनाओं की जानकारी साझा की गयी. बैठक में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने रुस्तम अली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज में दसवीं एवं बारहवीं के स्टुडेंट्स को बुक उपलब्ध कराने में हो रही देरी एवं विषयवार शिक्षकों की कमी को दूर किया जाना, एसएच 99 अन्तर्गत सोन्था हाट में नाला अधूरा रहने के कारण जल जमाव की समस्या का निदान,

डेरामारी पीएसएस निर्माण में हो रही देरी, अंचलाधिकारी दिघलबैंक के विरुद्ध आरोपों की जांच कर जांच प्रतिवेदन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेजना, कृषि फीडर के तेहत कृषकों को कनेक्शन उपलब्ध कराने में तेजी लाना, शीतलनगर झील को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करना, एलएईओ द्वारा स्कूलों में निर्मित आधार भूत संरचनाओं का संवेदकों को भुगतना में देरी, असुरा निशन्दरा पुल निर्माण के संबंध में, मरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तेहत मदरसा भवनों का निर्माण, परिमार्जिन में लोगों को हो रही समस्याओं का निपटारा सहित कई मामलों को उठाया. बैठक में बीस सूत्री सदस्य फिरोज अंजुम, अंकित कौशिक, प्रमोद चौधरी, बुलंद अख्तर हाशमी, कारणलाल गणेश, लखनलाल पंडित, बिजली सिंह, संजय उपाध्याय, मो शाहजहां, हबीबुर रहमान सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a comment

किशनगंज:जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!