किशनगंज/प्रतिनिधि
9 मई को विशनपुर के सपतिया में सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक अब्दुल की मौत मामले की प्राथमिकी रविवार को यातायात थाने के दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र निवासी मृतक के पुत्र मंजर अली के बयान पर दर्ज करवाई गई है।
यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना मामले में अब तक दूसरी एफआईआर दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद कांड का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक अब्दुल 9 मई को बंगाल के पांजीपारा से ट्रैक्टर के आलू लोड कर अररिया जिले के जोकीहाट जा रहे थे।
तभी विशनपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में ठोकर मार दी।ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर सवार की मौत हो गई।मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Post Views: 30