दिल्ली :बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने वीसी के जरिए VYO द्वारा गुजरात में समर्पित 9 ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन ,कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना …

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन (VYO) द्वारा गुजरात में समर्पित 9 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया ।इस मौके पर श्री नड्डा ने कहा कोरोना की लड़ाई में दुनिया में और भारत में फर्क है।भारत एक अकेला ऐसा देश है जहां ये लड़ाई सिर्फ सरकार ने नहीं लड़ी, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देशवासियों को प्रेरित करके तैयार किया और समाज ने अलग-अलग तरीके से इस लड़ाई में योगदान दिया।उन्होंने श्री व्रज राजकुमार महाराज हिन्दू आचार्य द्वारा 29 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्णय पर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि वो पहले हिन्दू आचार्य है जिन्होंने सबको सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया है ।






श्री नड्डा ने कहा कि हम लोग भाजपा की तरफ से #SevaHiSangathan का कार्य चला रहे हैं।इस आपदा के समय में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के अंतर्गत दिन रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम सब सामूहिक प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर से भी लड़ाई जीतेंगे और टीकाकरण अभियान को हम और तीव्र गति देंगे।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम कोरोना की इस आपदा भी हराएंगे।वहीं इशारे ही इशारे में कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग हमेशा साधना करते हैं और कुछ लोग साधना में बाधक बनते हैं।हमारा काम है साधना करना, हम बाधाओं से भ्रमित और विचलित होने वाले नहीं हैं।

हम बाधाओं को दूर करने वाले हैं और बाधाओं को पार करके हम साधना और जनसेवा में लगे रहेंगे। श्री नड्डा ने कहा गुजरात तीव्र गति से आगे बढ़ने वाला राज्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की छाप इस प्रदेश में रही है।मुझे खुशी है कि गुजरात में कोविड बैड 45,000 से बढ़ाकर 1.25 लाख हो गए हैं। वैक्सीन की 1.26 करोड़ पहली डोज और 41 लाख दूसरी डोज दी जा चुकी है।उन्होंने कहा जब ताऊ-ते तूफान आया तो प्रधानमंत्री जी अगले दिन ही गुजरात पहुंचे।उन्होंने 1,000 करोड़ रुपये का ऐलान किया और जिन लोगों का इस तूफान से नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए हर तरह से काम किया गया।






श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार संवेदनशील सरकार है। प्रधानमंत्री जी दिन-रात मेहनत करके इस आपदा से लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं।भाजपा भी उनके साथ पूरी तरह खड़ी है।कोरोना को हम जल्द हराएंगे।श्री नड्डा ने गुजरात सरकार की प्रसंशा करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि गुजरात में कोविड बेड 45,000 से बढ़कर 1.25 लाख हो गए हैं।वैक्सीन की 1.26 करोड़ पहली और 41 लाख दूसरी डोज दी जा चुकी है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने वीसी के जरिए VYO द्वारा गुजरात में समर्पित 9 ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन ,कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना …