किशनगंज/प्रतिनिधि
उत्पाद टीम ने गुरुवार को मस्तान चौक से 40 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी कलीमुद्दीन पूर्णिया जिले का रहने वाला बताया जाता है।
जब्त शराब एक ऑटो में ले जाया जा रहा था। कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक हैदर अली के नेतृत्व में की गई।शराब को बंगाल के कानकी से मस्तान चौक ले जाया जा रहा था।शराब को मस्तान चौक में किसी के पास डिलेवरी दी जाने वाली थी।उत्पाद विभाग को शराब तस्करी की सूचना मिली थी।
Post Views: 87