किशनगंज/प्रतिनिधि
जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर जिला मुख्यालय में टाउन हॉल के समक्ष अपनी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठें गए है।भूख हड़ताल के दौरान उनके समर्थक भी मौजूद रहे।भूख हड़ताल पर बैठे जिप सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। भूख हड़ताल का उद्देश्य जनों की समस्याओं को आगे पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को मान्य करते हुए एसआईआर में शामिल करना चाहिए।उनकी प्रमुख मांगों में प्रत्येक विषय के लिए शिक्षकों की बहाली, बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड में अंग्रेजी विषय अनिवार्य होनी चाहिए, स्वास्थ्य विभाग (कैंसर हॉस्पिटल) की मांग, आपदा विभाग (प्रखण्ड कोचाधामन अंतर्गत) अग्निशामक वाहन (बड़ी वाहन) की मांग, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की मांग, महानन्दा, डॉक, मेची, रतुआ, कोल नदियों में बांध निर्माण कार्य सहित पूर्णियों में उच्च न्यायालय का एक बेंच की मांग और एसआईआर मामले में 16 दस्तावेज के अलावे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आधार कार्ड को मान्य करते हुए एसआईआर में शामिल करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल करेंगे।मौके पर किरण लाल,बुध लाल, मुशर्रफ अली, भरत लाल सिंह,असगर आलम, मुस्तकीम,महावीर आदि मौजूद थे।