तस्करी की नियत से पिकअप वैन से ले जाया जा रहा 12 मवेशी किया गया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

अवैध रूप से मवेशियों को ले जाए जाने के मामले में पुलिस के द्वारा दूसरे दिन बुधवार की रात्रि को भी कार्रवाई की गई है।सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहन में ले जाया जा रहा 12 मवेशी जब्त किया है। मवेशियों के साथ वाहन के चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कार्रवाई उत्तरपाली रोड में की गई।दोनों वाहनों मे छह -छह मवेशी लोड था। जब्त मवेशी भैंसे है।पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।जब्त मवेशियों को सीतामढ़ी और मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर से छतरगाछ ले जाया जा रहा था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मवेशी ले जाए जाने को लेकर संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है।जांच के बाद आगे स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

हालांकि पुलिस के द्वारा जब वाहन के चालक से कागजात की मांग की गई तो वाहन के चालक ने कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया।पुलिस को किशनगंज के रास्ते अवैध रूप से मवेशी ले जाए जाने की सूचना मिली थी।सूचना के बाद थाना क्षेत्र में निगरानी बरती जा रही थी।इसी क्रम में दो पिकअप वैन उत्तरपाली रोड से ठाकुरगंज -किशनगंज सड़क मार्ग से आगे बढ़ रही थी।वाहन को रुकवाकर तलाशी ली गई।

तलाशी के क्रम में उक्त दिनों पिकअप वाहन से मवेशी बरामद किया गया। मवेशियों को वाहन में ठूंस ठूंस कर लोड किया गया था।सदर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।यहां बता दें की पिछले दो दिनों से अवैध रूप से मवेशियों को ले जाए जाने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इससे पूर्व खगड़ा मझिया रोड में मंगलवार की देर रात को भी ट्रक पर अवैध रूप से ले जाए जा रहे 37 मवेशियों को पकड़ा गया था।मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था।।उस समय जब्त मवेशियों में गाय व बछड़े है।उक्त कार्रवाई में भी मवेशियों को ट्रक में ठूंस ठूंस कर लोड किया गया था।कई मवेशियों के पांव भी बंधे हुए थे।उक्त मामले में मवेशियों को अररिया जिले के फारबिसगंज से किशनगंज मझिया के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

तस्करी की नियत से पिकअप वैन से ले जाया जा रहा 12 मवेशी किया गया जब्त

error: Content is protected !!