राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल का हुआ जोरदार स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल को पार्टी द्वारा राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके बाद गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के लाइन मोहल्ला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां दानिश इकबाल का माला एवं पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया ।

वही कई यूवाओ को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई गई।इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अबू फरहान ने कहा कि किशनगंज जिले के एक कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है और इसके लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं का आभार जताते है ।

वही उनके द्वारा किशनगंज विधान सभा सीट से दानिश इकबाल को उम्मीदवार भी बनाए जाने की मांग पार्टी नेताओं से की गई।जबकि राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल ने कहां की उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वो शीर्ष नेतृत्व के उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे साथ ही अल्पसंख्यक समाज को उनका हक दिलवाने के लिए काम करेंगे ।

श्री इकबाल ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम किया जायेगा।आयोजित सम्मान समारोह में जिला प्रधान महासचिव रेहान अहमद ,महबूब खान,आमिर अली,शम्स इलियास,जमेरूल,इंद्रजीत अजमानी, मोहम्मद इम्तियाज अस्फी,शाहबाज आलम सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल का हुआ जोरदार स्वागत

error: Content is protected !!