किशनगंज /प्रतिनिधि
सदर थाना परिसर में वन स्टॉप सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा। बुधवार को डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।मौके पर अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।सेंटर के निर्माण की लागत 60 लाख रुपये होगी। डीएम विशाल राज ने बताया कि निर्माण स्थल चिह्नित कर लिया गया है।
काम अगले 2-3 दिनों में शुरू होगा। यह सेंटर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों से निपटने में मददगार साबित होगा।वन स्टॉप सेंटर में पीड़ितों को कानूनी, चिकित्सीय और मनोवैज्ञानिक सहायता एक ही जगह मिलेगी। एसपी सागर कुमार ने कहा कि इससे पुलिस प्रशासन को पीड़ितों की मदद करने में सुविधा होगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।यह पहल किशनगंज जिले में सामाजिक सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है। सेंटर के शुरू होने से जिले में अपराध नियंत्रण और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने में सहायता मिलेगी।