उत्पाद विभाग की टीम ने मस्तान चौक के पास से 68.76 लीटर शराब किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


उत्पाद टीम ने गुरुवार को मस्तान चौक से 68.76 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी कलीमुद्दीन पूर्णिया जिले का रहने वाला बताया जाता है।जब्त शराब एक ऑटो में ले जाया जा रहा था। कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक हैदर अली के नेतृत्व में की गई।शराब को बंगाल के कानकी से मस्तान चौक ले जाया जा रहा था।

जिसे मस्तान चौक में किसी के पास डिलेवरी दी जाने वाली थी।उत्पाद विभाग को शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही टीम बंगाल सीमा के पास वाले रास्ते में निगरानी बरतने लगी।तभी बंगाल के कानकी होते से अंदर के रास्ते से एक टेम्पो वाहन मस्तान चौक से गुजर रही थी।उत्पाद टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक हैदर अली ने अपनी टीम के साथ टेम्पो चालक को रुकने का इशारा किया।लेकिन वाहन चालक फरार होने की फिराक में था।

जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर सीट में शराब बरामद किया गया।वाहन व चालक को उत्पाद थाना लाया गया।उत्पाद थाना में भी जब वाहन की अच्छे से तलाशी ली गई तो। टेम्पो के नीचे बने तहखाने से विभिन्न कमानियों की शराब बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपी ने उत्पाद विभाग को पूछताछ में हत्या की वह शराब की डिलीवरी जयराम नामके किसी व्यक्ति को देने वाला था।शराब उसीने मंगवाया था।पकड़े गए आरोपी ने टीम को बताया कि उसे इसके एवज में रुपए देने की बात तय हुई थी।उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब बेचने व पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में उक्त कार्रवाई की गई है।पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

उत्पाद विभाग की टीम ने मस्तान चौक के पास से 68.76 लीटर शराब किया जब्त

error: Content is protected !!