नक्सलबाड़ी/प्रतिनिधि
भारत – नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने बुधवार को देर शाम एक बांग्लादेशी नागरिक को अपने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम लंकेशर चंद्र राय है। वह बांग्लादेश का लालमोनिरहाट का निवासी है। एसएसबी ने उसे पीलर संख्या 89/4 के पास पकड़ा।
उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट और बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र बरामद किया। एसएसबी की पूछताछ में उसने बताया कि लगभग एक साल पहले, वह चंगराबांधा सीमा के रास्ते वीज़ा पर भारत आया था। प्रवेश के बाद, वह बस से सिलीगुड़ी होते हुए पानीटंकी गया।
तब से, वह बिना किसी स्थायी आजीविका के छोटे-मोटे काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आया था और बांग्लादेश लौटने की उसकी कोई योजना नहीं है। इसके बाद 20.08.25 को एसएसबी को सूचना दी कि एक बांग्लादेशी नागरिक गौरसिंह आसपास घूम रहा है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक विशेष अभियान दल का गठन किया गया और टीम कंपनी के स्थान से बताए गए क्षेत्र की ओर रवाना हुई। उक्त स्थान पर पहुंचने पर संदिग्ध बांग्लादेशी व्यक्ति को रोका गया और उससे पूछताछ की गई।
पहचान प्रमाण मांगने पर, उसने एक बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र और एक बांग्लादेशी पासपोर्ट दिखाया, जिसका वीज़ा समाप्त हो चुका था। बाद में एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने गुरुवार को बांग्लादेशी नागरिक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।