अररिया /अरुण कुमार
विराटनगर के न्यूरो कार्डियो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर अपनी रजत जयंती मना रहा है।
सप्ताह भर चलने वाले रजत जयंती समारोह के तहत अस्पताल ने बुधवार रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एक ही दिन में 250 लोगों ने रक्तदान किया।नेपाल रेड क्रॉस सोसाइटी, मोरंग के तकनीकी सहयोग से आयोजित खुले रक्तदान कार्यक्रम को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया गया है।

सोसाइटी के मोरंग अध्यक्ष सुकदेव मंडल ने कहा ज़िले में किसी भी एक दिवसीय कार्यक्रम में इतनी बड़ी मात्रा में रक्त एकत्र नहीं हुआ है। न्यूरो अस्पताल का यह प्रयास सराहनीय है।
उन्होंने कहा, “एक ही दिन में 250 पिंट रक्त एकत्रित करने से रक्त की बढ़ती माँग को पूरा करने में काफ़ी मदद मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अस्पताल का यह सामाजिक रूप से ज़िम्मेदाराना कार्य अन्य संगठनों को भी प्रेरित करेगा।कार्यक्रम में अस्पताल के कर्मचारियों, स्वास्थ्यकर्मियों और आम जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रक्तदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अस्पताल के संस्थापक एवं वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. बीरेंद्र कुमार बिष्ट ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन इस पवित्र उद्देश्य से किया गया है कि रक्त की कमी के कारण किसी की भी असमय मृत्यु न हो।
अस्पताल ने अपनी रजत जयंती के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया है।
अस्पताल के अपरेसनल डायरेक्टर राजेश भट्टाराई के अनुसार गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 23 अगस्त भाद्र 7 को बीरेंद्र सभागृह में होगा, जिसे स्वास्थ्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। 25 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित न्यूरो हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने सामाजिक क्षेत्र में भी अनुकरणीय कार्य किया है।