किशनगंज :जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए वार्ड स्तर पर अभियंताओं की हुई प्रतिनियुक्ति ,डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने जारी किया आदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा संभावित बाढ़/भारी वर्षापात के मद्देनजर नगर परिषद, किशनगंज क्षेत्रांतर्गत सभी वार्ड में जल जमाव की निकासी व आपदा से निपटने हेतु अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति वार्ड वार कर दी गई है तथा उनके दायित्व निर्धारित किए गए है।साथ ही,नप किशनगंज के कर्मी की प्रतिनियुक्ति और टैगिंग सहयोग हेतु की गई है।






जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि
वार्ड में जल जमाव की निकासी हेतु मोटर पंप/ मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।वहीं संबंधित वार्ड पार्षद से यथा आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए आपदा प्रभारी और कंट्रोल रूम को सूचित करना होगा। यदि क्षेत्र में किसी व्यक्ति को तबीयत खराब होने की सूचना होती है तो इसकी सूचना सिविल सर्जन को देनी होगी।डीएम ने कहा की बरसात में किसी भी वार्ड में वाटर लॉगिंग की निकासी को गंभीरता से लिया जाएगा।मालूम हो कि इस संबंध में आदेश डीएम के स्तर से निर्गत कर दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए वार्ड स्तर पर अभियंताओं की हुई प्रतिनियुक्ति ,डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने जारी किया आदेश

error: Content is protected !!