सलाम : भूखे को रोटी देकर कर रहे पुण्य का काम,महामारी में गरीब-गुरबों की मदद कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना ब्यूरो / पटना

पटना : कहते हैं कि भूखे को रोटी देना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द महासंकट की इस घड़ी में लगातार गरीब-गुरबों की मदद कर रहे हैं। हां, कोई प्रचार-प्रसार नहीं। उनका मानना है कि दान प्रचार की चीज नहीं है। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य में सोनभद्र एक्सप्रेस के प्रधान संपादक का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा हैं।






बाइक पर झोले और उसमें …!

मिली जानकारी के मुताबिक, वे विपदा की घड़ी में लगातार जरूरतमंदों के बीच खड़े हैं। जैसे ही रेलवे स्टेशन परिसर में श्री गोविन्द दाख़िल होते हैं, लोगों के चेहरे खिल उठते हैं। आंखों में चमक दिखने लगती है। बताया जाता है कि कोई ताम-झाम नहीं। बाइक पर झोले और उसमें रोटी, सब्जी और अचार, साथ में पानी की बोतलें, ब्रेड, सेनेटाइजर, मास्क, डेटॉल व साबुन आदि। भूखे लोगों को बड़े ही प्यार से खाना खिलाने के बाद बाइक स्टार्ट कर वे सड़क पर निकल पड़ते हैं, जैसे ही उनकी नजर बिना मास्क के व जरूरतमंद व्यक्ति पर जाती है वे वहीं गाड़ी रोक देते हैं। झोले से मास्क, ब्रेड आदि देकर सतर्क रहने का आग्रह करते हैं, साथ ही मोबाइल नंबर देकर आवश्यकता होने पर फोन करने के लिए कहते हैं। आपको बता दूं कि कोसी की धरती पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के जीवंत चेहरों में से एक बड़ा नाम वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द का भी है।






मध्यमवर्गीय लोगों को भी कर रहे हैं सहयोग

श्री गोविन्द खबरनवीसों को प्रायः तस्वीर तक नहीं लेने देते। आपको बता दें कि श्री गोविन्द सिर्फ गरीब-गुरबों को ही नहीं मध्यमवर्गीय लोगों को भी विपदा की इस घड़ी में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन तरीका ऐसा कि पत्ता तक नहीं हिलता। क्या मजाल कि किसी को भी यह पता चले कि आज उन्होंने किस-किसको सहयोग किया। गरीब-गुरबों की मदद व समाज में प्रेम व भाईचारा का भाव पैदा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने वाले इस वरिष्ठ पत्रकार के लिए एक सलाम तो बनता ही है।

रोटी बैंक की स्थापना कर भूखों को भोजन कराने का करेंगे काम

श्री गोविन्द ने बताया कि जो भी बन रहा है, कर रहे हैं। आने वाले दिनों में सोनभद्र एक्सप्रेस व प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के बैनर तले रोटी बैंक की स्थापना कर भूखों को भोजन कराने का काम करेंगे। इस मुत्तलिक सोनभद्र एक्सप्रेस के प्रधान संपादक के साथ ही प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे जी से बात हुई है। यहां यह भी बता दें कि श्री गोविन्द क्लब के अंतरराष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष हैं। बताया कि रोटी बैंक, सुपौल से जुड़े सदस्य शहर के गरीब व जरूरतमंद लोगों को जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर जाकर खाना खिलाने का काम करेंगे।

टीम फिलवक्त कुछ गिने-चुने घरों में दस्तक देगी। जहां घरों से इकट्ठा होने वाले भोजन एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी जाएगी। इसमें शहर के कुछ समाजसेवियों से सहयोग लेने की भी योजना है।
श्री गोविन्द ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घर में बचने वाले खाने को जिला मुख्यालय के मीडिया हाउस स्थित सोनभद्र कार्यालय परिसर तक लेकर आएं। ताकि उस खाने का सदुपयोग करते हुए किसी भूखे का पेट भरा जा सके। उन्होंने जरूरतमंदों से बेहिचक मीडिया हाउस आने की अपील की है। गौरतलब हो कि कोरोना संकट के समय जारी लॉकडाउन के कारण आमलोगों को हो रही परेशानी के बीच श्री गोविन्द द्वारा जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी है। इस दौरान शारीरिक दूरी पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सलाम : भूखे को रोटी देकर कर रहे पुण्य का काम,महामारी में गरीब-गुरबों की मदद कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द

error: Content is protected !!