पटना ब्यूरो / पटना
पटना : कहते हैं कि भूखे को रोटी देना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द महासंकट की इस घड़ी में लगातार गरीब-गुरबों की मदद कर रहे हैं। हां, कोई प्रचार-प्रसार नहीं। उनका मानना है कि दान प्रचार की चीज नहीं है। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य में सोनभद्र एक्सप्रेस के प्रधान संपादक का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा हैं।
बाइक पर झोले और उसमें …!
मिली जानकारी के मुताबिक, वे विपदा की घड़ी में लगातार जरूरतमंदों के बीच खड़े हैं। जैसे ही रेलवे स्टेशन परिसर में श्री गोविन्द दाख़िल होते हैं, लोगों के चेहरे खिल उठते हैं। आंखों में चमक दिखने लगती है। बताया जाता है कि कोई ताम-झाम नहीं। बाइक पर झोले और उसमें रोटी, सब्जी और अचार, साथ में पानी की बोतलें, ब्रेड, सेनेटाइजर, मास्क, डेटॉल व साबुन आदि। भूखे लोगों को बड़े ही प्यार से खाना खिलाने के बाद बाइक स्टार्ट कर वे सड़क पर निकल पड़ते हैं, जैसे ही उनकी नजर बिना मास्क के व जरूरतमंद व्यक्ति पर जाती है वे वहीं गाड़ी रोक देते हैं। झोले से मास्क, ब्रेड आदि देकर सतर्क रहने का आग्रह करते हैं, साथ ही मोबाइल नंबर देकर आवश्यकता होने पर फोन करने के लिए कहते हैं। आपको बता दूं कि कोसी की धरती पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के जीवंत चेहरों में से एक बड़ा नाम वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द का भी है।
मध्यमवर्गीय लोगों को भी कर रहे हैं सहयोग
श्री गोविन्द खबरनवीसों को प्रायः तस्वीर तक नहीं लेने देते। आपको बता दें कि श्री गोविन्द सिर्फ गरीब-गुरबों को ही नहीं मध्यमवर्गीय लोगों को भी विपदा की इस घड़ी में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन तरीका ऐसा कि पत्ता तक नहीं हिलता। क्या मजाल कि किसी को भी यह पता चले कि आज उन्होंने किस-किसको सहयोग किया। गरीब-गुरबों की मदद व समाज में प्रेम व भाईचारा का भाव पैदा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने वाले इस वरिष्ठ पत्रकार के लिए एक सलाम तो बनता ही है।
” रोटी बैंक की स्थापना कर भूखों को भोजन कराने का करेंगे काम “
श्री गोविन्द ने बताया कि जो भी बन रहा है, कर रहे हैं। आने वाले दिनों में सोनभद्र एक्सप्रेस व प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के बैनर तले रोटी बैंक की स्थापना कर भूखों को भोजन कराने का काम करेंगे। इस मुत्तलिक सोनभद्र एक्सप्रेस के प्रधान संपादक के साथ ही प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे जी से बात हुई है। यहां यह भी बता दें कि श्री गोविन्द क्लब के अंतरराष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष हैं। बताया कि रोटी बैंक, सुपौल से जुड़े सदस्य शहर के गरीब व जरूरतमंद लोगों को जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर जाकर खाना खिलाने का काम करेंगे।
टीम फिलवक्त कुछ गिने-चुने घरों में दस्तक देगी। जहां घरों से इकट्ठा होने वाले भोजन एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी जाएगी। इसमें शहर के कुछ समाजसेवियों से सहयोग लेने की भी योजना है।
श्री गोविन्द ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घर में बचने वाले खाने को जिला मुख्यालय के मीडिया हाउस स्थित सोनभद्र कार्यालय परिसर तक लेकर आएं। ताकि उस खाने का सदुपयोग करते हुए किसी भूखे का पेट भरा जा सके। उन्होंने जरूरतमंदों से बेहिचक मीडिया हाउस आने की अपील की है। गौरतलब हो कि कोरोना संकट के समय जारी लॉकडाउन के कारण आमलोगों को हो रही परेशानी के बीच श्री गोविन्द द्वारा जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी है। इस दौरान शारीरिक दूरी पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- ग्रामीणों ने सांसद डॉ जावेद आजाद को सौंपा ज्ञापन,पुल निर्माण की मांगकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम मजगामा पंचायत के परिहालपुर गांव के ग्रामीणों ने सांसद डॉ जावेद आजाद को ज्ञापन सौंपकर पुल निर्माण कराने की मांग किया। ग्रामीणों ने परिहालपुर झांटी बाड़ी नदी … Read more
- नेपाली हाथियों ने गांव में किया प्रवेश, दहशत में ग्रामीणप्रतिनिधि/किशनगंज भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड में नेपाली हाथियों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है ।हाथियों का झुंड किसानों के लिए मुसीबत बन चुका है … Read more
- उत्पाद विभाग ने 406 लीटर शराब किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तारमधेपुरा ले जाया जा रहा था शराब प्रतिनिधि/किशनगंज किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए, कदमरसुल के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर 406 लीटर विदेशी शराब के साथ … Read more
- किशनगंज:पूर्व मुखिया कसीब लाल साह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहरकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वर्तमान मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह के पिताजी एवं धवेली पंचायत के पूर्व मुखिया कसीब लाल साह अब इस दुनिया में … Read more
- सुहिया गांव में कटावरोधी कार्य का प्रखंड प्रमुख ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत स्थित सुहिया गांव के निकट रेतुआ नदी पर चल रहे कटावरोधी कार्य का शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने निरीक्षण … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी का सीमांचल दौरा: बहादुरगंज में वक्फ कानून के खिलाफ भरेंगे हुंकारसीमांचल से विधान सभा चुनाव का असदुद्दीन ओवैसी करेंगे शंखनाद संवाददाता/किशनगंज एआईएमआईएम पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे जहा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं … Read more
- लोजपा (आर)जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सौंपा मांग पत्र,कोचाधामन में NIFTEM संस्थान खोलने की मांगकिशनगंज लोजपा रामविलास पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मांगपत्र सौंप कर किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में राष्ट्रीय खाथ प्रोद्योगिकी, उद्यमिता एवं … Read more
- नदी में डूबने से अबोध भाई बहन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहरामकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है ,जहा महानंदा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई ।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ … Read more
- केंद्र सरकार को जनगणना करवाने पर राहुल गांधी ने किया मजबूर : सांसदकिशनगंज /प्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना में जातीय गणना को शामिल किए जाने के फैसले के बाद श्रेय लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस ,राजद समेत तमाम दलों … Read more
- किशनगंज :बाइक और ट्रैक्टर में हुई टक्कर,महिला की मौतकिशनगंज में तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुए भीषण टक्कर में एक महिला की जान चली गई है। घटना से परिजनो में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मई 2, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पंचमी – 09:17:53 बजे तकनक्षत्र आर्द्रा – 13:05:21 बजे तक करण बालव – 09:17:53 बजे तक, कौलव – 20:30:25 तक पक्ष :शुक्ल योग धृति -: 27:19:32 तक वार :शुक्रवार … Read more
- पुलिस ने 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब,किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तारकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त एक … Read more
- नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई l … Read more
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन … Read more