चक्रवात यास :बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू ,एनडीआरएफ की 45 टीमें की गई तैनात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /डेस्क

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान यास की वजह से बारिश शुरू हो गई है ।राज्य के अलग अलग इलाकों में तेज बारिश के साथ हवाएं चल रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।मालूम हो कि दीघा में तेज़ हवाएं और बारिश हो रही है। भारत मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि चक्रवाती तूफान यास एक तीव्र चक्रवाती तूफान की तरह 26 मई की दोपहर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को बालासोर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच पार करने की बहुत संभावना है ।






यास का असर 28 मई तक रहेगा उसे लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है ।समुन्द्र किनारे रहने वाले लोगों को हटाया जा रहा है साथ ही मछुआरों को भी समुन्द्र में न जाने की सलाह दे दी गई है ।बता दे कि कल गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान को लेकर की जा रही तैयारियों के लिए बैठक की थी जिसमें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थी ।

बंगाल में यास के मद्देनज़र एनडीआरएफ की 10 और टीमें तैनात की गईं।एनडीआरएफ के डीजी एस.एन. प्रधान ने बताया कि राज्य में कुल 45 टीमें तैनात की गई है ।चक्रवाती तूफान को लेकर नौ सेना भी अलर्ट पर है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

चक्रवात यास :बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू ,एनडीआरएफ की 45 टीमें की गई तैनात

error: Content is protected !!