बंगाल :तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से विभिन्न इलाकों में किया गया सैनिटाइज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सोमवार को खारीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से खारीबाड़ी बाजार सहित आसपास के इलाके में सैनिटाइज किया गया। साथ ही मौके पर लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया। इस संबंध में खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना मरीज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिससे सिलीगुड़ी शहर सहित खोरीबाड़ी भी अछूता नहीं है। यहां भी रोजाना कोरोना वायरस के मरीज पाये जा रहे हैं।






इसी को देखते हुए कोरोना पर रोकथाम व लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए आज विभिन्न इलाके में दवाई का छिड़काव कर सेनिटाइज किया गया । इसके साथ ही लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया और लोगों को साफ सफाई रखने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया । मौके पर कोरोना के बचाव से जानकारी भी लोगो को दी गयी और लोगों को घर से निकलने के बाद हमेशा मास्क का उपयोग करने की अपील भी की गयी। आगे उन्होंने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण ने पश्चिम बंगाल में भयावह रूप ले चुकी है। हम सभी इस महामारी से तभी बच सकते हैं जब हम इस विकट स्थिति में बिना घबराए व बिना डरे हुए जागरूकता, मास्क , शारीरिक रूप से दूरी और स्वच्छता अपनाएंगे।






उन्होंने कहा मैं सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों ,मीडिया कर्मियों सहित तमाम कोरोना योद्धाओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं । जिन्होंने इस विकट परिस्थितियों में भी अपना काम को बखूबी निभा रहे हैं। किशोरी मोहन सिंह ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 मई तक लोगों के हित में लॉकडाउन का निर्णय लिया है , ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें। उन्होंने कहा लोगों को सरकार द्वारा लागये गये इस लॉकडाउन का पालन करना चाहिए । तभी कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है। इस मौके पर किशोरी मोहन सिंह के अलावा दार्जिलिंग जिले के तृणमूल युवा कांग्रेस के सचिव सुरजीत दास , प्रदीप मंडल , जयंत एक्का, गौरव देवनाथ, प्रीतम कर्मकार समेत अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से विभिन्न इलाकों में किया गया सैनिटाइज

error: Content is protected !!