बंगाल :नक्सलबाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया सैनीटाइजेशन अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

2020 में आये कोरोना वायरस के संक्रमण ने सारी दुनिया को न जाने क्या क्या दिखा दिया है। आज हर कोई उसके असर से वाकिफ है।कोरोना की दूसरी लहर ने विभिन्न राज्यों में अपना पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया । जिससे पूरे बंगाल सहित सिलीगुड़ी शहर समेत नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी क्षेत्र भी अछूता नहीं है। नक्सलबाड़ी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीज रोजाना पाये जा रहे हैं। इसको देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए नक्सलबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से तृणमूल नेता विट्टू प्रसाद के सहयोग से नक्सलबाड़ी के विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाजेशन किया गया।






इस संबंध में विट्टू प्रसाद ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप ने नक्सलबाड़ी क्षेत्र में भी हाहाकार मचा दिया है। प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । बावजूद वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण ने गांवों की ओर भी तेज़ी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। नक्सलबाड़ी में भी रोजाना कोरोना मरीज पाये जा रहे हैं। इसी को देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाईजेशन किया गया। साथ ही लोगों को साफ सफाई रखने व कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया । इस मौके पर पार्टी के विट्टू प्रसाद के अलावा सुशांत बारोई , परिमल कुंडू आदि मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

बंगाल :नक्सलबाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया सैनीटाइजेशन अभियान

error: Content is protected !!