बिहार : कोरोना के 6059 नए मरीज मिले ,पटना में सर्वाधिक 1244 नए मरीजों की पुष्टि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /संवादाता

बिहार में कोरोना के मामलो में कमी आ रही है ।मालूम हो कि बीते 24 घंटो के दौरान राज्य के अलग अलग जिलों में कुल 6059 नए मरीज मिले है ।राजधानी पटना में सर्वाधिक 1244 नए मामले सामने आए हैं ।वहीं किशनगंज में 134,अररिया 198,पूर्णिया 163,कटिहार 106 ,औरंगाबाद 227 सहित अन्य जिलों में नए मामले सामने आए हैं ।आज मिले नए मरीजों के बाद सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या 58610 पहुंच चुकी है ।पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 40 हजार 102 सैम्पल की कोरोना जांच की गई।

अन्य जिलों में आज मिले संक्रमित मरीजों की संख्या देखने के लिए सूची देखे :






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

[the_ad id="71031"]

बिहार : कोरोना के 6059 नए मरीज मिले ,पटना में सर्वाधिक 1244 नए मरीजों की पुष्टि

error: Content is protected !!