किशनगंज :स्मैक मामले में लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी,18 आरोपियों को भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

स्मैक का सेवन करने वालों के विरुद्ध एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की शाम को भी कार्रवाई की गई।गिरफ्तार आरोपियों में बंगाल और पूर्णिया के लोग भी शामिल है जिससे एक बार फिर सिद्द हो गया है कि बंगाल के जरिए ही मादक पदार्थ की खेप जिले में पहुंच रही है और यहां के युवाओं को नशे की लत लगाकर जिंदगी बर्बाद किया जा रहा है ।

कार्रवाई के दौरान 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को 18 आरोपियों को जेल भेजा गया है।अभियान में अंचल पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव, सदर थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,अवर निरीक्षक अंजनी कुमार,एएसआई संजय यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।



छापामारी के दौरान स्मैक का सेवन करने वाले युवक संजीत सिंह, डुमरिया भट्टा निवासी, मो सलीम, मो सोनू, दोनों पानिबाग, मो डब्लू, सलाम कॉलोनी, बबलू, लाइन मस्जिद, राहुल साह, डुमरिया, मो समसाद आलम, खानका गुल बस्ती , साहेब, लाइन खानका, मोहम्मद अली, मोतीबाग कॉलोनी, नियाज आलम, हाजी गली, आमिर, चूड़ीपट्टी पानिबाग, ऐहसान दानिस, पानिबाग, साकिर चूड़ीपट्टी मलेरिया आफिस, रोहित कुमार सहनी, बिट्टू कुमार साह, अभय कुमार, तीनों डेमार्केट छेदी बागान, मशी आलम, गाड़ीवान मोहल्ला व मो इरसदुल हसन उर्फ निहाल,लाइन मस्जिद वार्ड 16 का रहने वाला है।इन्हें 6 छोटी पुड़िया स्मैक के साथ पकड़ा गया।

इस संबंध में किशनगंज थाना कांड संख्या236/21,धारा 8(सी)2(ऐ) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा दिया गया है।एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि स्मैक मामले में किसी को भी कोई सूचना मिलती है तो वे बेझिझक पुलिस को सूचना दे सकते हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :स्मैक मामले में लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी,18 आरोपियों को भेजा गया जेल

error: Content is protected !!