कोविड टीका का दोनों डोज लगवाने वाले लाभार्थियों के बीच लॉकी ड्रा के तहत पुरस्कार का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

•टीका लगाओ इनाम पाओ के तहत मिला पुरस्कार

•केयर इंडिया की टीम कर रही है सहयोग

छपरा :कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज को बढ़ावा देने के लिए टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान के तहत पुरस्कार का वितरण किया गया। जिलास्तर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा व प्रखण्ड स्तर पर बीडीओ तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा किया गया। मालूम हो कि वैसे व्यक्ति जिनके दूसरे डोज लेने का समय पूरा हो गया है वे अपने निर्धारित तिथि से सात दिन के अंदर दूसरा डोज लेने पर लॉटरी की पात्रता को पूरा करते हैं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने लोगों से समय पर दूसरा डोज लेने की अपील की है और कहा है कि बिना दूसरे डोज के हम पूरी तरह कोविड से प्रतिरक्षित नहीं हो सकते।






10 सांत्वना और 1 बंपंर पुरस्कार

केयर के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने कहा कि इस पुरस्कार अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में 10 सांत्वना पुरस्कार तथा एक बंपर पुरस्कार की योजना है। जिले में 19 प्रखंडों के इनामों की घोषणा हो चुकी है। यह लक्की ड्रॉ कार्यक्रम अगले चार सप्ताह यानि 31 दिसंबर तक प्रति सप्ताह इनामों की बारिश करता रहेगा। सांत्वना पुरस्कार में 2 लीटर के फ्लास्क , बंपंर पुरस्कार में मिक्सर ग्राइंडर सहित इसी मूल्य के उपहार लोगों को दिए जाएगें। वहीं इसके अलावा महीने में तीन और ग्रैंड पुरस्कार की भी योजना है।

विजेता करें लोगों को प्रोत्साहित:

डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा कि जो भी विजेता टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान में पुरस्कृत होते हैं उन्हें चाहिए कि वह लोगों के बीच दूसरे टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। यह लक्की ड्रॉ एक एप के जरिए निकाली जाती है जिसमें पूरी पारदर्शिता भी बरती जाती है। विजेताओं के नाम आने पर उन्हें फोन किया जाता है, ताकि वे अपना पुरस्कार ले सकें। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीपीएम अरविंद कुमार, केयर इंडिया के डिटीएल संजय कुमार विश्वास, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, सीफार के डीसी गनपत आर्यन, बीएम अमितेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




कोविड टीका का दोनों डोज लगवाने वाले लाभार्थियों के बीच लॉकी ड्रा के तहत पुरस्कार का किया गया वितरण

error: Content is protected !!