किशनगंज :टेढ़ागाछ में एसएसबी जवानों द्वारा चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

एसएसबी जावनो के द्वारा विद्यालय के बच्चो के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
टेढागाछ प्रखंड अन्तर्गत भोरहा पंचायत के पैकटोला व माफी टोला गाँव स्थित एसएसबी के 12वी बटालियन के जवानो ने प्राथमिक विद्यालय पैक्टोला के बच्चो व शिक्षको के साथ मिलकर गाव मे रैली निकाली।

जिसमे एसएसबी के इंस्पेक्टर दोर्जी ताशी,एएसआई भूरी सिंह,कोंसटेबल प्रवीण कुमार,सुधाकर यादव,गुनाधर महतो के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश,शिक्षिका कुमारी पुष्पा,मधुमाला कुमारी,सोनी कुमारी तथा बच्चे शामिल थे। अभियान मे बच्चो ने स्वच्छ रहे भारत स्वस्थ रहे भारत जैसे नारे लगाए।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी को स्वच्छता के फायदे बताते हुए कहा की हमे भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेना चाहिए और अपने आसपास के क्षेत्रों को हमेशा साफ रखना चाहिए। बच्चो ने भी अभियान को समझा और अपने आसपास के लोगो को भी इसके फायदे बताने का संकल्प लिया।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :









[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ में एसएसबी जवानों द्वारा चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान

error: Content is protected !!