नवादा : लंबित मामलों के निष्पादन हेतु की गई बैठक ,उप विकास आयुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला में लंबित एवं निष्पादित कांडों से संबंधित मामलों को यथाषीघ्र निष्पादन के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने बताया कि कुल लंबित मामलों की संख्या 31 हजार 347 है, जिसमें से 216 का निष्पादन कर दिया गया है।

बैठक में उपस्थित एपीपी, पीपी और एजीपी को निर्देश दिया गया कि यथाषीघ्र लंबित मामले को निष्पादन करायें। आज की बैठक में जफर हसन विधि प्रभारी, नवादा, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा, के साथ-साथ एपीपी, पीपी एवं एजीपी आदि उपस्थित थे।




आज की इन खबरों को भी पढ़े :
















[the_ad id="71031"]

नवादा : लंबित मामलों के निष्पादन हेतु की गई बैठक ,उप विकास आयुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

error: Content is protected !!