नक्सलबाड़ी :बिजली का पोल गाड़ने के दौरान हुए हादसे में युवक की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बिजली का पोल गाड़ने के दौरान हुए हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है । घटना नक्सलबाड़ी के सबदेल्लाजोत इलाके की है । मृतक की पहचान स्वप्न सिंह (40 ) के रूप में हुई है।

नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलबाड़ी के सबदेल्लाजोत इलाके में बिजली का खंभा गाड़ने का काम चल रहा था । उसी दौरान खंभा फिसल कर उस व्यक्ति पर गिर गया।घटना के बाद आनन फानन में मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे खंभे के नीचे से निकालकर नक्सलबाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा ।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।वहीं स्थानीय लोगो ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है और लोगो का कहना है कि मृतक बहुत ही गरीब था इसलिए परिजनों व आश्रितों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए ताकि कुछ राहत मिले।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















नक्सलबाड़ी :बिजली का पोल गाड़ने के दौरान हुए हादसे में युवक की हुई मौत

error: Content is protected !!