नवादा:काशीचक में डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया गया शुभारंभ,मरीजों का सस्ते दर पर होगा एक्स-रे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं अरविंद कुमार

काशीचक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक बौरी में अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को प्रभारी डॉ अभिषेक राज ने एक्सरे का शुभारंभ फीता काट कर किया। डिजिटल एक्सरे शुरु होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। सरकार ने प्रखंड स्तर के अस्पतालों में मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रखा है ।




शुक्रवार को सुनील कुमार गया निवासी का पहला एक्सरे कर शुभारंभ किया गया। इसके बाद सुधीर कुमार खखरी, शांति देवी जगदीशपुर, संजय कुमार का एक्सरे किया गया। शुक्रवार को कुल 6 मरीजों को डिजिटल सेवा का लाभ दिया गया। प्रभारी डॉ. अभीषेक राज ने बताया कि सरकार की सोच है गांव में शहर जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराना इसके तहत ही प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

अभी तक एक्सरे के लिए जिला मुख्यालय नवादा या फिर निकटवर्ती जिला शेखपुरा यहां के मरीजों को जाना पड़ता था अब मरीजों को घर में ही यह सुविधा उपलब्ध हो गया है। इस सुविधा से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से यह एक अच्छी पहल की गई है। मालूम हो कि अभी तक प्रखंड में किसी भी तरह का एक्स-रे का सुविधा उपलब्ध नहीं था।इस मौके पर डॉ संतोष राज, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, नागमणि कुमार, सोनु कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















[the_ad id="71031"]

नवादा:काशीचक में डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया गया शुभारंभ,मरीजों का सस्ते दर पर होगा एक्स-रे

error: Content is protected !!