बिहार :दुर्गा पूजा पंडाल में उपद्रवियों द्वारा की गई फायरिंग,चार जख्मी,पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गया /प्रतिनिधि

गया जिले के डुमरिया प्रखंड में शरारती तत्वों द्वारा दशहरा के मेले में फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है .मालूम हो की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थल के पास गोलीबारी में 4 लोग जख्मी हो गए हैं. कुछ असामाजिक तत्वों ने पंडाल के पास फायरिंग की, जिससे भगदड़ मच गई. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.मुख्य बाजार स्थित दुर्गा पंडाल के पास कुछ शरारती तत्वों ने हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली की आवाज़ सुनते ही मेले में भगदड़ मच गई. घटना में चार लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने गोलीबारी की पुष्टि की और बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।






स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि डुमरिया बाजार के निकट उचौलिया में हाल ही में एक पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. वहीं पर मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी. जिसमें भंडारा भी लगा था.जहा शुक्रवार की देर शाम भी प्रतिमा स्थल पर भारी भीड़ लगी थी. भीड़ में से अचानक युवकों के झुंड में से एक युवक निकला और हथियार निकाल कर ताबड़तोड़ गोलियां लोगों पर दागने लगा जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद लोगो में उपद्रवियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है एवं सख्त कारवाई की मांग की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बिहार :दुर्गा पूजा पंडाल में उपद्रवियों द्वारा की गई फायरिंग,चार जख्मी,पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!