नक्सलबाड़ी:शिवाजी संघ ने खूंटी पूजा के साथ शुरू की दुर्गा पूजा की तैयारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाडी के शिवाजी संघ रथखोला की ओर से इस साल 50 वें वार्षिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर बुधवार को शिवाजी संघ क्लब मैदान में खूंटी पूजा की गयी। इसके साथ ही अब दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


इस संबंध में दुर्गा पूजा शिवाजी संघ के सचिव विधुत दास ने बताया कि शिवाजी समिती की ओर से यह 50 वां वार्षिक दुर्गा पूजा आयोजन होने जा रहा है। इस बार हम लोग ज्यादा चंदा भी नहीं वसूलेंगे।उन्होंने कहा सभी सदस्यगण आपस में मिल कर ही रुपये इकट्ठा करेंगे और उससे पूजा करेंगे।






कोरोना महामारी के चलते इस बार बहुत बड़े बजट की पूजा नहीं होगी। उन्होंने कहा इस साल उनकी 50 वीं पूजा की थीम चक्रवात आइला पर आधारित है और यह चक्रवात आइला की तस्वीरें नवद्वीप के कारीगरों द्वारा बनायी जाएगी। उन्होंने कहा कोविड -19 (कोरोना वायरस) प्रोटोकॉल के तहत ही दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश हैं उनका पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा। इस मौके पर शिवाजी संघ क्लब के अध्यक्ष पृथ्वीराज गोयल, सचिव विधुत दास सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी:शिवाजी संघ ने खूंटी पूजा के साथ शुरू की दुर्गा पूजा की तैयारी

error: Content is protected !!