दिल्ली :आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता -पीएम मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 


शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर को बड़ी सौगात दी है ।पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है । पीएम मोदी ने पार्वती माता मंदिर की आधार शिला रखी वहीं पुनर्निर्मित मंदिर परिसर जिसका निर्माण 3.5 करोड़ से हुआ है का लोकार्पण किया । पीएम मोदी ने पर्यटन सुविधा केंद्र सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया है ।

पीएम मोदी ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज मैं लौह पुरुष सरदार पटेल जी के चरणों में भी नमन करता हूँ जिन्होंने भारत के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित करने की इच्छाशक्ति दिखाई। सरदार साहब, सोमनाथ मंदिर को स्वतंत्र भारत की स्वतंत्र भावना से जुड़ा हुआ मानते थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर आतंकवाद के खिलाफ बड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, यहाँ की मूर्तियों को खंडित किया गया, इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई।






उन्होने कहा लेकिन इसे जितनी भी बार गिराया गया, ये उतनी ही बार उठ खड़ा हुआ ।पीएम ने कहा आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता ।पीएम मोदी ने कहा ये ऐसा स्थल है जिसे हजारों साल पहले हमारे ऋषियों ने ज्ञान का क्षेत्र बताया था। जो आज भी पूरे विश्व के सामने आह्वान कर रहा है कि सत्य को असत्य से हराया नहीं जा सकता, आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता।उन्होने कहा आज राम मंदिर के रूप में नए भारत के गौरव का एक प्रकाशित स्तम्भ भी खड़ा हो रहा है।हमारी सोच होनी चाहिए इतिहास से सीखकर वर्तमान को सुधारने की, एक नया भविष्य बनाने की। पीएम मोदी ने कहा पश्चिम में सोमनाथ और नागेश्वर से लेकर पूरब में बैद्यनाथ तक,उत्तर में बाबा केदारनाथ से लेकर दक्षिण में भारत के अंतिम छोर पर विराजमान श्री रामेश्वर तक,ये 12 ज्योतिर्लिंग पूरे भारत को आपस में पिरोने का काम करते हैं।

पीएम ने कहा हमारे लिए इतिहास और आस्था का मूल भाव है सबका साथ- सबका विकास – सबका विश्वास और सबका प्रयास।हमारे यहां जिन द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है, उनकी शुरुआत सोमनाथ मंदिर से ही होती है।वहीं उन्होने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख भी इस दौरान किया और कहा प्रेरकों को नई जगह की जानकारी मिले उसके लिए गाइड को ट्रेंड किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री अमित शाह ,गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

दिल्ली :आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता -पीएम मोदी

error: Content is protected !!