किशनगंज: जिले में अपराध का ग्राफ हुआ है डाउन,सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं अपराधी: एसपी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज थाना में लंबित पड़े कांडों की समीक्षा करने पहुंचे थे एसपी, दो नागरिकों को बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

किशनगंज/ रणविजय


जिले में अपराध का ग्राफ नीचे गिरा है और अपराधियों को लगातार गिरफ्तार कर किशनगंज पुलिस सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। यह कहना है पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष का।पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष शुक्रवार के दिन पुलिस सर्किल अंतर्गत सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा करने ठाकुरगंज थाना पहुंचे हुए थें।पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सभी थानाध्यक्षों को त्वरित गति से लंबित कांडों के निष्पादन हेतु निर्देश दिया है।अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए गश्ती टीम द्वारा विशेष चौकसी बरतने के साथ ही साथ वाहनों की सघन जाँच अभियान चलाने का भी निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है। 75 वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनज़र सीमावर्ती थानों को विशेष चौकसी बरतने के अलावे संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र बनाए रखने का सख्त दिशा निर्देश दिया है।






बिहार बंगाल की सीमा से सटे गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट का भी निरीक्षण करते हुए वाहनों की जाँच के साथ शराब तस्करों पर नज़र रखने की कड़ी हिदायत चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को दिया है।पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा है कि अपराध और अपराधी से किसी तरह की कोई समझौता नही है अपराधियों को हर हाल में उनके अंजाम तक पहुँचाने के लिए किशनगंज पुलिस दृढ संकल्पित है।

पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में ठाकुरगंज की एक महिला के गले से चेन छिनतई करते हुए अपराधी को जान जोखिम में डालकर पकड़ने वाले दो स्थानीय व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।उधर इनसे पहले पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को नगर मुख्य पार्षद प्रमोद चौधरी, जनकल्याण मंच के संयोजक सिकन्दर पटेल एवम् राजद नेता मुश्ताक आलम ने बुके भेंटकर स्वागत किया।लंबित कांडों की समीक्षात्मक बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर सुनील पासवान के अलावे तमाम थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज: जिले में अपराध का ग्राफ हुआ है डाउन,सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं अपराधी: एसपी

error: Content is protected !!