पटना /प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से आरा एवं सारण जिले के बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री कोईलवर और बबुरा का जायजा लेते हुये छपरा पहुंचे। छपरा के डोरीगंज, मौजमपुर होते हुये सोनपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी उन्होंने जायजा लिया।मुख्यमंत्री ने सारण जिले के मुसेपुर चौक पर बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये चलाये जा रहे सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया। सामुदायिक किचेन में भोजन कर रहे लोगों से उन्होंने बातचीत की और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कम्युनिटी किचेन के निकट चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण केन्द्र का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यहां पर रहे सभी लोगों की कोरोना जांच अवश्य कराएं और जो भी संक्रमित पाए जाते हैं तो उनके लिए अलग से व्यवस्था करें। जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उनका टीकाकरण अवश्य कराएं।
मुख्यमंत्री ने मुसेपुर चौक पर रह रहे विस्थापित लोगों से बातचीत की उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि सामुदायिक किचेन को और बड़ा किया जाए ताकि सहूलियत पूर्वक अधिक से अधिक भोजन कर सकें। लोगों को यहां किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका ख्याल रखें। यहां टेंट के साथ-साथ अन्य जरुरी चीजों की भी पूरी व्यवस्था रखें। पशु चारा की पूरी उपलब्धता रखें। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की और कहा कि लोगों को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सभी काम करें। छपरा के जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को प्रभावित आबादी की जानकारी दी और नावों के परिचालन एवं अन्य राहत कार्यों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित फोरलेन कोईलवर पुल पर रुककर सोन नदी एवं वीर कुंवर सिंह सेतु पर गंगा नदी की धारा एवं जलस्तर का जायजा लिया। पटना वापस आने के क्रम में मुख्यमंत्री ने जे०पी० सेतु पर रूककर गंगा नदी के जलस्तर का लिया जायजाबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं संबद्ध जिलों के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
वापस लौटने के पश्चात मुख्यमंत्री ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में आपदा प्रबंधन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुई क्षति का ठीक से आकलन कराएं। साथ ही किसानों की धान रोपनी की क्षति का भी आकलन कराएँ। प्रभावित लोगों से संपर्क बनाए रखें और पूरी तत्परता के साथ सभी लोगों की सहायता करें।
जिलाधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहें और स्थिति पर नजर बनाए रखें। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करें ताकि लोगों की त्वरित सहायता हो सके। बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज:शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में बुधवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न … Read more
- किशनगंज:जिला कल्याण पदाधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा के स्थानांतरण पर गुरुवार को जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जहा उन्होंने सभी कर्मियों के द्वारा विदाई दी गई।इस मौके पर … Read more
- किशनगंज जिले में तेजी से चल रहा है मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य,मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूकसंवाददाता /किशनगंज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है ।जिसके बाद जिले के सभी सातों प्रखंडों में वरीय अधिकारियों की निगरानी में गणना प्रपत्र का वितरण किया जा … Read more
- किशनगंज:विकास योजनाओं की हुई समीक्षा,दिए गए जरूरी निर्देशटेढ़ागाछ में पंचायतवार विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित। बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायक सहित अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय … Read more
- टेढ़ागाछ में सीओ शशि कुमार ने किया गणना प्रपत्र वितरण का निरीक्षणविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत के बूथ संख्या 53 एवं 56 में गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत अंचलाधिकारी शशि कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ एंवम … Read more
- किशनगंज:सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर किशोरियों को लगाया गया टीकाटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरोधक योजना के अंतर्गत गुरुवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए ह्यूमन पैपिलोमा … Read more
- कार और ट्रक में आमने सामने टक्कर,एक घायलसंवाददाता/किशनगंज राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर सोमवार की दोपहर को कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात रही कि कार सवार को … Read more
- महानंदा नदी में डूबे बालक का शव हुआ बरामद,परिजनों में पसरा मातमकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के मंझौक स्थित महानंदा नदी में डूबे बालक का शव बुधवार की रात को रौटा थाना क्षेत्र के अभयपुर घाट में मिला।शव की पहचान बंगाल के कानकी बस्ती निवासी 15 वर्षीय … Read more
- किशनगंज :नाबालिग लड़की हुई लापता,परिजन परेशाननाबालिग लड़की के लापता होने की प्राथमिकी सदर थाने में करवाई गई दर्ज किशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने की प्राथमिकी बुधवार को सदर थाने में … Read more
- बिशनपुर थाना में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजितकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम बिशनपुर थाने में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मेंमुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण … Read more
- विधायक हाजी इजहार असफी मजकूरी पंचायत के जीवन पूर में सड़क निर्माण कार्य का फीता काट कर किया शिलान्यासकोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम विधायक हाजी इजहार असफी मजकूरी पंचायत के जीवन पूर में सड़क निर्माण कार्य का फीता काट कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा किमुख्यमंत्री ग्राम संपर्क … Read more
- मुहर्रम को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजितबहादुरगंज/ किशनगंज/निशांत बहादुरगंज थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष संदीप कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज अरुण कुमार, अंचलाधिकारी बहादुरगंज, नप कार्यपालक … Read more
- मोहर्रम पर्व को लेकर गलगलिया थाना में शान्ति समिति की बैठक आयोजित,विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजरगलगलिया/दिलशाद मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को गलगलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की। वही इस बैठक में गलगलिया क्षेत्र के स्थानीय … Read more
- टेढ़ागाछ में बीडीओ अजय कुमार ने किया गणना प्रपत्र वितरण का निरीक्षण,योग्य मतदाताओं को जागरूक करने का दिया निर्देशविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगांव पंचायत के वार्ड संख्या-11 में बुधवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ यासिन … Read more
- गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई मौत,स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम मामले से हुई अवगत,ANM पर घर में प्रसव करवाने का आरोप बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत प्रसूता के मौत की जांच हेतु आज स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतिका के कचहरी टोला भाटाबारी गांव पहुंची और परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी टीम के द्वारा ली गई ।दरअसल एएनएम पर यह … Read more
- मुहर्रम पर्व को लेकर दिघलबैंक थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपीलकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को दिघलबैंक थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका व प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी … Read more
- टेढ़ागाछ थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम के … Read more
- 362 नव नियुक्त सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र,दिलवाई गई शपथकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना परिसर में मंगलवार को एसपी सागर कुमार ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत चयनित सिपाहियों का नियुक्ति पत्र वितरित किया। नव नियुक्त 362 सिपाहियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। … Read more
- बहादुरगंज में जनप्रतिनिधियों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शननिसार अहमद/ बहादुरगंज/किशनगंज जिला पार्षद प्रत्याशी आसिफ रजा के गिरफ्तारी के खिलाफ स्थानीय विधायक अंजार नईमी बहादुरगंज की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियो के साथ एक बैठक की गई। एलआरपी चौक जहांन अली बस अड्डा के … Read more
- पुलिस ने 5880 लीटर शराब किया जब्त,दो गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले की पोठिया पुलिस ने एक ट्रक से 5880 लीटर विदेशी शराब के साथ जो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पोठिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के … Read more