बाबुल सुप्रियो के बदले सुर,सरकारी आवास छोड़ देंगे लेकिन सांसद बने रहेंगे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

बाबुल सुप्रियो ने आज जेपी नड्डा से की मुलाकात

राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद सुर्खियों में आए सांसद बाबुल सुप्रियो ने आज कहा की में सांसद पद से त्यागपत्र नहीं दूंगा ।उन्होने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा की मैं गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति छोड़ने से मना किया।उन्होंने कहा की मैं राजनीति छोड़ने के अपने निर्णय से अब पीछे नहीं हट सकता हूं ।बता दे की आज उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया है ।






श्री सुप्रियो ने कहा की सांसद के रूप में सरकार से जो घर मुझे मिला है, मैं वह घर छोड़ दूंगा। केंद्र सरकार से मिली सुरक्षा को भी मैं छोड़ रहा हूं।उन्होंने कहा मैं संवैधानिक तरीके से आसनसोल के लिए काम करूंगा लेकिन किसी राजनीतिक कार्यक्रम में अब आप मुझे नहीं देखेंगे ।गौरतलब हो की बीते दिनों उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे की उन्हें मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने नाराजगी में यह फैसला लिया है ।






उन्होंने मंत्री पद खोने से नाराजगी की बात को पूरी तरह खारिज भी नहीं किया और ना ही संन्यास की पूरी वजह भी उसे बताई है ।हालाकि राजनीति का ऊंट कब किस करवट बैठे यह कहना मुश्किल है ऐसे में इंतजार इस बात का है की आज नहीं तो कल बाबुल सुप्रियो जैसे सांसद बने रहने की बात को मान चुके है ,उसी तरह वो खुल कर मुख्य धारा की राजनीति भी करने लगे तो यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बाबुल सुप्रियो के बदले सुर,सरकारी आवास छोड़ देंगे लेकिन सांसद बने रहेंगे

error: Content is protected !!