किशनगंज :कोचाधामन के 5 राजस्व गांव में आम सभा का आयोजन कर वंशावली का किया गया सत्यापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रविवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यालय, पंचायत सरकार भवन मौधो (कोचाधामन-03), किशनगंज के अंतर्गत पांच राजस्व ग्राम को मिलाकर आम सभा का आयोजन किया गया।ASO राजीव कुमार ने बताया की जिसमे अनारकली(थाना संख्या -392 ) , टोपामारी (थाना संख्या- 390) , पिपरा (थाना संख्या-393) और झांतीवार (थाना संख्या-395) कजलमनी ( थाना न 391) शामिल है।






वंशावली सत्यापन हेतु शिविर प्रभारी- सह- विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा का सफालतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित पंचायत के जन-प्रतिनिधि मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं रैयतों ने भाग लिया। ग्राम सभा में रैयतों का बिहार विशेष सर्वेक्षण की ओर जबरदस्त रुझान दिखाई दिया। शिविर प्रभारी द्वारा रैयतों को ग्राम सभा में वंशवृक्ष (वंशावली) बनाने तथा भू- सर्वेक्षण कार्यों में उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। सभी रैयतों ने ऐसी ग्राम सभा आगे भी करवाने की इच्छा जाहिर की।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :कोचाधामन के 5 राजस्व गांव में आम सभा का आयोजन कर वंशावली का किया गया सत्यापन

error: Content is protected !!