किशनगंज :बहादुरगंज में राजस्व ग्राम के सीमा (सरहद) सत्यापन एवं त्रि-सिमाना नियत करने का कार्य हुआ शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के निर्देश के आलोक में बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत अंचल- बहादुरगंज अंतर्गत शिविर कार्यालय संख्या- बहादुरगंज 03 (पंचायत सरकार भवन डोहर) के राजस्व ग्राम- तौफीर झींगाकाटा (राजस्व थाना संख्या- 202) में त्रि-सिमाना नियत स्थान पर चिन्हित करने एवं सीमा सत्यापन का कार्य शुरू किया गया। इस कार्य में शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मनीष कुमार, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो- मुकेश कुमार एवं संबंधित राजस्व ग्राम के विशेष सर्वेक्षण अमीन- पिंटू कुमार, संतोष कुमार एवं अभिनंदन कुमार वर्मा मौजूद थे।






शिविर कार्यालय बहादुरगंज 03 के शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राजस्व ग्राम की सीमा (सरहद) का ETS मशीन की मदद से सत्यापन का कार्य शुरू किया गया है। राजस्व ग्राम में पड़ने वाले सभी त्रि-सीमानों को नियत स्थान चिन्हित कर वहाँ पिलर गाड़ने का काम किया जाएगा। ग्राम सीमा सत्यापन के बाद अगले माह से किस्तवार एवं खानापुरी का कार्य शुरू किया जाएगा। किस्तवार के प्रक्रम में बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत राजस्व ग्राम में किए जाने वाले कार्य जिसमे भू-खण्डों कि नम्बरिंग एवं सत्यापन, मानचित्र का सत्यापन एवं ग्राउन्ड ट्रूथिंग का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा विशेष भू-सर्वेक्षण के सफल कार्यान्वयन हेतु संबंधित मौजे के रैयातों को किस्तवार एवं खानापुरी के समय अपने जमीन के दस्तावेज के साथ अपने जमीन पर आना अनिवार्य है, ताकि मानचित्र के खेसरों के अनुसार उनके स्वामित्व का निर्धारण एवं सत्यापन का कार्य हो सके। किस्तवार, खानापुरी एवं सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम अधिकार अभिलेख (खतियान) का प्रकाशन किया जाएगा। अंतिम अधिकार अभिलेख के प्रकाशन के बाद प्राप्त आपतियों का सुनवाई एवं निष्पादन किया जाएगा। अंतिम अधिकार अभिलेख (खतियान) के प्रकाशन के बाद प्राप्त आपतियों की सुनवाई और निष्पादन के बाद अंतिम अधिकार अभिलेख (खतियान) तथा मानचित्र का अंतिम रूप से प्रकाशन एवं खतियान व नक्शा रैयातों को उपलब्ध कराया जाएगा।


शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि शिविर संख्या- बहादुरगंज 03 के अंतर्गत कुल 26 राजस्व ग्राम है, जिसका शिविर कार्यालय पंचायत सरकार भवन डोहर है। 26 राजस्व ग्राम क्रमशः पंचायत- झिलझीली का राजस्व ग्राम- झिलझीली (थाना संख्या-366 एवं 280), चोरकट्टा कुढेला, गुआबाड़ी, कुढेला, सिकटीहार, सिकटीहार एवं बेतबाड़ी; पंचायत- डोहर का राजस्व ग्राम- डोहर एवं महादेवदिग्धी; पंचायत- पलासमनी का राजस्व ग्राम- पलासमनी एवं वीरपुर; पंचायत- समेसर का राजस्व ग्राम- देवोत्तर बिरनिया, बिरनिया, पंचायत- भाटाबाड़ी, बाँसबाड़ी, फुलबाड़ी, पंचायत- महेश बथना का राजस्व ग्राम- तौफीर झींगाकाटा, झींगाकाटा, पंचायत- झींगाकाटा इसतम्ररार का राजस्व ग्राम- झींगाकाटा इसतम्ररार, पंचायत- झींगाकाटा का राजस्व ग्राम- बैसा जुरैल, दहगाँव (थाना संख्या-204 एवं 282), पंचायत- लौचा का राजस्व ग्राम वैसा; पंचायत- नटुआपाड़ा का राजस्व ग्राम- रामपुर एवं गोपालपुर बैलगाछी है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बहादुरगंज में राजस्व ग्राम के सीमा (सरहद) सत्यापन एवं त्रि-सिमाना नियत करने का कार्य हुआ शुरू

error: Content is protected !!