जीएसटी: लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये से हुआ अधिक 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवंबर महीने में 1,31,526 करोड़ रुपए रहा जीएसटी संग्रह

 
देश /एजेंसी 

कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था में धीरे धीरे सुधार के साथ जीएसटी संग्रह में भी बढ़ोतरी हो रही है।मालूम हो कि लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ से अधिक हुआ है।वित्त मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बीते नवम्‍बर, 2021 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) 9,606 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 653 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।






मंत्रालय द्वारा बताया गया कि सरकार ने नियमित निपटान के रूप में सीजीएसटी के लिए 27,273 करोड़ रुपये और आईजीएसटी से एसजीएसटी के लिए 22,655 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नवम्‍बर 2021 में नियमित निपटान के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 51251 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 53,782 करोड़ रुपये है। केन्‍द्र ने 3 नवम्‍बर, 2021 को जीएसटी मुआवजे के लिए राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों को 17,000 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं।


लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। नवम्‍बर 2021 माह के लिए राजस्‍व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्‍व से 25 प्रतिशत और 2019-20 की तुलना में 27 प्रशित अधिक रहा है। इस महीने के दौरान वस्तुओं के आयात से प्राप्‍त राजस्व 43 प्रतिशत अधिक और घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात सहित) से प्राप्‍त राजस्‍व पिछले साल के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्‍त राजस्‍व की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









जीएसटी: लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये से हुआ अधिक 

error: Content is protected !!