दिल्ली :राज्यसभा सांसदों के निलंबन से नाराज़ नेताओ ने किया विरोध प्रदर्शन ,राहुल गांधी रहे मौजूद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

दिल्ली: कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने आज 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर गांधी प्रतिमा के पास हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने केंद्र सरकार एवं पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दे की शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले ही दिन से कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा सांसदों के निलंबन को लेकर हंगामा किया जा रहा है ।

गौरतलब हो कि मॉनसून सत्र में इन सांसदों द्वारा संसद में अभद्रता की गई थी, जिसके बाद शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले दिन ही इनके निलंबन की घोषणा सभापति के द्वारा की गई ।जिसके बाद से संसद में लगातार हंगामा किया जा रहा है ।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सवालों से डर,सत्य से डर,साहस से डर…जो सरकार डरे, वो अन्याय ही करे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

दिल्ली :राज्यसभा सांसदों के निलंबन से नाराज़ नेताओ ने किया विरोध प्रदर्शन ,राहुल गांधी रहे मौजूद

error: Content is protected !!