बिहार :न्यूज़ लेमनचूस बना लाखों पाठकों का विश्वसनीय वेबसाइट,खबर पर लगी मुहर,पाठको ने जताया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार में न्यूज़ लेमनचूस वेबसाइट लाखों पाठकों का विश्वसनीय वेबसाइट बनते जा रहा है ।इसी क्रम में 15 नवंबर को भगवानपुर पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशियों ने अपने भाग्य के फैसला के लिए चुनावी जंग में कूदे हुए थे ।लेकिन न्यूज़ लेमनचूस के रिपोर्टर ने कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत चुनाव में हुए मुखिया पद के उम्मीदवारों की समीक्षा के बाद चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद मतदाताओं से आंकलन के बाद खबर चलाया गया था कि 3 पंचायत के मुखिया ही बचा पाएंगे अपनी सीट ।




खबर चलाने के बाद कई लोगों ने खबर पर उंगली उठाना शुरू किया ।लेकिन आज 17 नवंबर दिन बुधवार को जैसे ही भगवानपुर प्रखंड के सभी पंचायतों का पंचायत का मतगणना मोहनिया के बाजार समिति में संपन्न हुआ कि 15 नवंबर को न्यूज़ लेमनचूस के द्वारा प्रकाशित खबर जिसमें कि 3 मुखीया अपनी कुर्सी बचाने में हो सकते हैं कामयाब सही परिणाम आने के बाद भगवानपुर प्रखंड के हजारों लोगों ने न्यूज़ लेमनचूस पर विश्वास करना शुरू कर दिया है। वही कहां की वर्तमान समय में न्यूज़ लेमनचूस का जो भी खबर है वह पूरी तरह से पारदर्शिता युक्त है।पाठको का यह विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

बिहार :न्यूज़ लेमनचूस बना लाखों पाठकों का विश्वसनीय वेबसाइट,खबर पर लगी मुहर,पाठको ने जताया भरोसा

error: Content is protected !!