किशनगंज : दिघलबैंक प्रखंड में पंचायत चुनाव में 16 में से 14 पूर्व मुखिया चुनाव हारे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /प्रतिनिधि 

पंचायत आम निर्वाचन 2021 छठे चरण दिघलबैंक प्रखंड में हुए  03 नवंबर के मतदान उपरांत कड़ी सुरक्षा के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्रमें जारी है ।बता दे की पंच और सरपंच पद के मतपत्र के माध्यम से मतदान हुआ था ,जिसकी मतगणना का तीसरा चक्र प्रक्रियाधीन है। वहीं मुखिया एवं जिला परिषद पद के लिए हुए चुनावों कि मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। प्रखंड के 16 पंचायतों में मुखिया पद के लिए हुए चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए है ।






मालूम हो कि 16 पंचायतों में 14 पंचायतों में नए चेहरे जीत कर आए है सिर्फ दो ही ऐसे उम्मीदवार रहे जो अपनी सीट बचाने में कामियाब रहे है। 
दिघलबैंक निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत)- सह- बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार श्री जियाउल हक (प्राप्त मत 1077) ने निकटतम प्रतिद्वंदी अब्दुल रसीद(प्राप्त मत 954) को 123 मत से हराया।

वहीं लोहागाड़ा पंचायत के विजेता उम्मीदवार  कृष्ण प्रसाद सिंह(प्राप्त मत 2076) ने निकटतम प्रतिद्वंदी  बहार अली (प्राप्त मत 1715) को 361 मत से हराया।जबकि सतकौआ पंचायत से विजेता उम्मीदवार आशा देवी(2354 ने निकटतम प्रतिद्वंदी तबस्सुम खातून (2008) को 346 मत से हराया।

दिघलबैंक पंचायत के विजेता उम्मीदवार पूनम देवी1(प्राप्त मत 2355) ने निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम देवी2(प्राप्त मत 2270) को 85 मत से हराया।वहीं धनतोला पंचायत से लखीराम हसदा , करुआमनी से अब्दुल मजीद, दहिभात से रुखसार खातून , तुलसिया से मो जैद अज़ीज़ ने जीत हासिल किया है ।जबकि ताराबाड़ी पंचायत से श्यामल कुमार दास दुबारा जितने में सफल हुए है ।ईकड़ा पंचायत एहतशाम आलम,मंगूरा से नाहेदा बेगम,लक्ष्मीपुर से अकलेसुर रहमान,पत्थरघट्टी से निकहत बेगम,धनगढ़ा से झालो देवी, जागीर पदमपुर से जेबा बख्तियार,आठगाछी से गुलशन आरा ने जीत हासिल किया है ।वहीं तुलसिया के मुखिया रिजवान अहमद ने चुनाव नहीं लड़ा था ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज : दिघलबैंक प्रखंड में पंचायत चुनाव में 16 में से 14 पूर्व मुखिया चुनाव हारे

error: Content is protected !!