संवाद गोष्ठी मे शराब बंदी पर जिलाधिकारी ने चौकीदारों से लिया फीडबैक,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

श्री यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज नगर भवन नवादा में उत्पाद के कानूनों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले के सभी चौकीदार, दफादार और सभी थाना अध्यक्ष के साथ वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।उन्होंने सभी चौकीदारों से बारी-बारी से शराबबंदी के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और कहा कि दिन-रात भ्रमण कर शराब बनाने बनाने ,भंडारण और सेवन करने वालों पर पैनी नजर रखें।

उन्होंने कहा यदि थानेदार नहीं सुनता है तो सीधे पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी को भी सूचित कर सकते हैं ।अवैध धंधा करने वालों की जानकारी अवश्य दें और अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी के साथ करें।डीएम ने कहा बालू ,शराब और भूमि विवाद के संबंध में भी जानकारी रखें।डीएम ने सभी थाना से बारी-बारी से सभी चौकीदारों को शराबबंदी में किए गए कार्य में फीडबैक प्राप्त किया।






उन्होंने स्पष्ट कहा कि कि जिले में अवैध कार्य नहीं चलेगा । उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि पड़ोसी राज्य की चौकीदार से भी संवाद स्थापित करें, सूचना प्राप्त करें और उसको भी अपने वरीय अधिकारी के पास पहुंच जाएं । बॉर्डरएरिया पर पैनी नजर बनाए रखना है। उन्होंने से शराब में पकड़े गए लोगों की बेल पर बाहर आने, अभी क्या करते हैं ,दारु भट्टी ध्वस्त हुआ कि नहीं और लोकल दारू कहां कहां बनाया जाता है इसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किए।

भूमि विवाद की बैठक में थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों को नहीं भेजना है। भूमि विवाद में अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सुश्री डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,अनिल कुमार आजाद ,उत्पाद अधीक्षक ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी चौकीदारों का अपने-अपने संबंधित थाना में प्रत्येक शनिवार को बैठक होगी, जिसमें पंजी का भी संधारण किया जाएगा। सभी चौकीदार जो भी सूचना संग्रह करेंगे उसको भी थानाध्यक्षों के साथ शेयर करना सुनिश्चित करेंगे ।इसके अलावे प्रतिदिन जो भी सूचना संग्रह करेंगे उसे व्हाट्सएप के माध्यम या थानाध्यक्ष को मोबाइल के माध्यम से भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

संवाद गोष्ठी मे शराब बंदी पर जिलाधिकारी ने चौकीदारों से लिया फीडबैक,दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!