नवादा :जिले में 24 घंटे में 31 शराबी गिरफ्तार,मेडिकल जांच के बाद भेजे गए जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

उत्पाद विभाग द्वारा नवादा जिला में अवैध शराब बिक्री, तस्करी ,पीकर सड़क पर घूमने के मामले में 24 घंटा के अंदर 31 शराबियों को गिरफ्तार किया गया ।इनमें सर्वाधिक . 12 रजौली 11 हिसुआ 6:नवादा मुफस्सिल, 2 को रोह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। सारे शराब पीकर सार्वजनिक रूप से मटरगश्ती कर रहे थे ।

सभी का जांच सादर अस्पताल मे कराया गया।इतनी बडी कार्रवाई करने के बाद भी शराब की उपलब्धता अवैध बिक्री और निर्माण पर कोई भी असर पड़ता नहीं दिख रहा है। हर दिन नशेड़ी शराब के साथ तस्कर और अवैध भाटियों का मिलना यह साबित करता है कि ऐसे लोगों को कानून से कोई भय नहीं ।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :जिले में 24 घंटे में 31 शराबी गिरफ्तार,मेडिकल जांच के बाद भेजे गए जेल

error: Content is protected !!