नवादा :एक्शन में पुलिस और उत्पाद विभाग ,भारी मात्रा में शराब किया नष्ट,18 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्पाद विभाग की टीम ने नष्ट किया अवैध शराब भट्टी , शराब किया गया नष्ट । 2400 लीटर जावा महुआ जप्त

जिले के अलग अलग स्थानों से 18 को किया गया गिरफ्तार

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम एक्शन मोड में आ गई है।बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद अवैध शराब निर्माण को लेकर लगातार उत्पाद और पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज नवादा में एक बार फिर से उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।जहां अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चलाते हुए शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी की गई।






जिले के अकबरपुर थानाक्षेत्र के चेता बिगहा गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने दो बड़े शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और 110 लीटर तैयार शराब को भी जप्त किया। मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके कुछ सहयोगी भागने में सफल रहे।इस दौरान लगभग 2400 किलो महुआ जावा को भी विनाश किया गया है।नवादा समाहर्ता और अधीक्षक उत्पाद के निर्देश पर जिले के सभी हिस्सों में इन दिनों लगातार कार्रवाई हो रही है जिससे शराब निर्माताओं में हड़कंप मच गया है।उत्पाद सहायक निरीक्षक गुड्डू कुमार के नेतृत्व मे कार्यवाही की गई ।

दूसरी तरफ जिला पकरी बरामा और नवादा के मुफस्सिल थाना आषाढी गांव से उत्पाद विभाग और पुलिस ने शराब को पिलाने, बिक्री करने ,पीकर सड़क पर हंगामा करने के आरोप में एक महिला सहित 18 लोगो को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। पकरी बरामा से शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में बिक्री करते हुए एक महिला समेत 11 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए ।हवाई मुफस्सिल थाना के आषाढी गांव में शराब पीकर सड़क पर घूमते हुए पाए जाने पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।शराब को लेकर जिले में हो रही कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :एक्शन में पुलिस और उत्पाद विभाग ,भारी मात्रा में शराब किया नष्ट,18 गिरफ्तार

error: Content is protected !!