CrimeNews :वोट नहीं देने पर दबंगो ने की पिटाई ,ग्रामीणों ने किया थाना का किया घेरा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद /सनोज कुमार संगम

नवादा जिले के सिरदला थानाक्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित केंदुइआटांड ग्राम के मुशहरी टोला में वोट नहीं देने पर पिटाई का मामला सामने आया है।घटना से नाराज़ लोगो ने थाने का घेराव कर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।बताया जाता है कि बागेश्वरी गांव के ही मुखिया प्रत्याशी व दबंग समर्थकों  ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट की थी। महिला समेत आधा दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया । आक्रोशित महादलित ग्रामीणों ने शनिवार को सिरदला थाना  पहुंचकर थाने का घेराव किया  और  न्याय की गुहार लगाई है । घटना में महिला समेत कई लोग जख्मी है ।

वहीं आवेदक कृष्ण मांझी समेत दर्जनों की संख्या में महिला व पुरूष  सिरदला थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया है। महादलित मांझी समाज के लोगों ने आरोप लगते हुए कहा है कि  बागेश्वरी गांव के मुखिया उम्मीदवार अनूप लाल यादव व उनके सैकड़ों समर्थको ने एक साथ रात्रि करीब 11 बजे गांव पहुंचकर एक एक घरों से महिला व पुरुषों को  इक्कठा कर गांव के ही समुदायक भवन के पास बैठ कर लोगों से अपने पछ में मतदान करने से संबंधित पूछ ताछ करने लगा।जिन लोगो ने ना किया उसकी।

मुखिया उम्मीदवार ने अपने दर्जनों समर्थकों को बुलाकर जम कर दलितों को पिटाई कर डाला। कृष्ण मांझी ने बताया कि इस घटना में  शौरव कुमार सुमन उर्फ पिंटू कुमार, सुनील कुमार,निरंजन यादव, बिजय यादव, सरयू यादव, सहदेव यादव, प्रभु यादव, सुधीर यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे। जो हम लोगोंको मार पीट कर चलते बने है ।इधर अनूप लाल यादव ने बताया कि लगाया गया आरोप निराधार है। लोग पंचायत के राजनीति धूमिल करने के उद्देश्य से मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है।थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के आलोक में मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों को नही छोड़ा जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

CrimeNews :वोट नहीं देने पर दबंगो ने की पिटाई ,ग्रामीणों ने किया थाना का किया घेरा 

error: Content is protected !!