नवादा :काशीचक विघुत उपकेंद्र में तोड़ फोड़ एवं कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद /अरविंद कुमार

विघुत शक्ति उपकेंद्र काशीचक में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ एवं कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज मारपीट किया गया । इस संबंध में कनीय विघुत अभियंता अवनीश कुमार के द्वारा काशीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । प्राथमिक के अनुसार उपरावां गांव निवासी विकास कुमार गाली गलौज करते हुए पावर ग्रिड में प्रवेश किया वहां उपस्थित पिन्टु कुमार ने गाली गलौज का कारण पूछा तो उल्टा उसे ही मारने लगा।

पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि इसी बीच बटन पट चालक अंशु कुमार पिन्टु को मार खाता देख पीछे भागने लगा तो उसे भी दौडा दौड़ा कर मारने लगा ,जब तक अंशु बेहोश नहीं हुआ तब तक मारता रहा ,फिर ग्रिड में रखे करीब 25 हजार की सम्पत्ति को तोड़कर नुकसान पहुंचा दिया । घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंची शरारती युवक भागने में सफल रहे । सूचना पाकर जब कनीय अभियंता विद्युत जांच के लिए पहुंचे तो पुनः कुछ लड़के आकर गाली गलौज करने लगे ।फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है ।घटना के बाद कर्मियो में आक्रोश व्याप्त है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :काशीचक विघुत उपकेंद्र में तोड़ फोड़ एवं कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!