किशनगंज :दिघलबैंक प्रखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच पंचायत चुनाव के लिए जारी है मतदान, केंद्रों पर लगी लंबी कतार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदाता जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के पदों के लिए वोट डाल रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं।

सीमावर्ती किशनगंज जिले के नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड में सुबह से ही मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की लंबी कतार वोट डालने के लिए लगी हुई है ।प्रखंड के 238 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जहा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं ।

16 पंचायत के 238 मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर मतदाताओं द्वारा बारी बारी से मतदान किया जा रहा है।सभी बूथ पर वोटर्स का बायोमेट्रिक पद्धति द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। सभी बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात है। 133 पीसीसीपी ,32 सेक्टर पदाधिकारी,16 जोनल ,8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किए गए है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सभी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल टैग्ड है।जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।पाली वार पदाधिकारी/कर्मियो की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रभारी पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी के द्वारा सुबह 4 बजे से जिला नियंत्रण केंद्र से मतदान का फीडबैक लिया जा रहा है।कहीं से भी किसी तरह के अशांति की सूचना अभी तक नहीं है।

वरीय पदाधिकारियों,सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा सुबह 6 बजे से अपने जोन में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने दिघलबैंक प्रखंड की आम जनता से अपील किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपने मनपसंद पंचायत की सरकार चुनने हेतु मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें। मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

दिघलबैंक में 09 बजे पूर्वाह्न तक पुरुष लगभग 11.14%,महिला , लगभग 13.6 %
कुल प्रतिशत लगभग 12.37% वोट डाले गए हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :दिघलबैंक प्रखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच पंचायत चुनाव के लिए जारी है मतदान, केंद्रों पर लगी लंबी कतार

error: Content is protected !!