किशनगंज :कड़ी सुरक्षा के बीच दिघलबैंक प्रखंड मे बुधवार को होगा पंचायत चुनाव,तैयारी पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

16 पंचायतों के 238 बूथों में पुलिस कर्मी प्रतिनियुक्त

किशनगंज/प्रतिनिधि

दिघलबैंक प्रखंड के लिए बुधवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिघलबैंक प्रखंड में 238 मतदान केंद्रों में 1246 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें 250 भवनों में बूथ बनाये गए है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस सतर्क है।

एसपी कुमार आशीष ने कहा कि दिघलबैंक प्रखंड में कुल 133 पीसीपी, 32 सेक्टर, 8 जोन, 8 सुपर जोन व 17 ईवीएम क्लस्टर बनाया गया है तथा सभी मतदान भवनों पर पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मतदान के दौरान निरीक्षक, अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 285 पुलिस पदाधिकारी एवं 961 बल सहित 1246 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। शांतिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न करवाये जाने को लेकर 5715 व्यक्तियों पर 107 की कार्रवाई की गई है, 3750 व्यक्तियों पर बंधपत्र की कार्रवाई की गयी है। 76 के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव लिया गया है। 70 व्यक्तियों के विरुद्ध क्षेत्र बदर की कार्रवाई की गई है। जिन्हें क्षेत्र बदर किया गया है वे एक थाने से दूसरे थाने में हाजिरी लगाएंगे। अबतक 302 शस्त्रों का सत्यापन, 76 जमा तथा 2 शस्त्र के जप्ती की कार्रवाई की गयी है।

शराब की बरामदगी

चुनाव की अधिसूचना जारी होने से अबतक पुलिस द्वारा शराब की बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु की गयी कार्रवाई में कुल 23 हजार लीटर शराब की बरामदगी की गई है। शराब मामले में 158 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।बंगाल सीमा से सटे चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चुनाव में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई

चुनाव के दिन चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले व मतदाताओं को डराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु सभी जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है। किसी प्रकार की बाधा पहुचाने की मनसा रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में 7 पैन्थर मोबाइल टीम का गठन किया गया है, जिसमें 32 मोटरसाइकिल पर 64 पुलिसकर्मियों को हथियार से लैस होकर प्रखंड अंतर्गत चिन्हित सभी संवेदनशील व अतिसंवेदंसील मतदान केन्द्रों पर सतत भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु निर्देश दिया गया है। जिले में कार्यरत साईबर सेनानी को सक्रिय रह कर उपद्रवियों के विरूद्ध आसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :कड़ी सुरक्षा के बीच दिघलबैंक प्रखंड मे बुधवार को होगा पंचायत चुनाव,तैयारी पूरी

error: Content is protected !!